Atique Ahmed-Ashraf Killed : बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया है। ये बयान अतीक और अशरफ (Atique Ahmed-Ashraf Killed) की हत्या करने वाले आरोपियों ने पुलिस को दिया है। ये भी पता चला कि इन तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ करने वाली पुलिस टीम ने मीडियो को बताया कि आरोपियों ने ये भी कहा कि आखिर कब तक छोटे-मोटे शूटर बने रहतें।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अभी तीनों आरोपियों के बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है। क्योंकि तीनों आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं। ये भी जानकारी सामने आई है कि तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड क्या रहा है इस बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, ये भी पता चला है कि आरोपियों ने पूछताछ में कहा- ‘माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने कई निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करना था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा ही करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला’।
तीनों आरोपी कहां के और क्या नाम
सूत्रों के अनुसार, तीन में से एक आरोपी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अरुण मौर्य हमीरपुर का का निवासी है। तीसरा आरोपी सनी कासगंज से है। टाइम्स नाऊ को दिये एक इंटरव्यू में लवलेश तिवारी के पिता ने खुद बताया कि लवलेश पहले जेल जा चुका है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। घर वालों से उसका मतलब नहीं था। कहां आता-जाता था किसी को कुछ नहीं पता रहता था। वहीं, दूसरे आरोपी सनी के भाई पिंटू ने भी मीडिया से यही कहा कि सनी का हमसे कोई लेना देना नहीं, वो यहां नहीं रहता था।
पहले से कर रहे थें रेकी
पुलिस इनके बयानों को वेरिफाई कर रही है। पुलिस को ऐसा लग रहा है कि तीनों आरोपी अभी भी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, जांच में ये बात तो क्लीयर है कि तीनों आरोपी अतीक अहमद और अशरफ (Atique Ahmed-Ashraf Killed) की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज आए थें। ये तीनों पहले से ही अतीक और अशरफ की रेकी कर रहे थे।
मीडियाकर्मी बनकर आएं थे
बता दें, 15 अप्रैल रविवार की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atique Ahmed-Ashraf Killed) की हत्या कर दी गई है। जिस वक्त ये हत्या हुई पुलिस दोनों को मेडिकल के बाद वापस लेकर जा रही थी। इस दौरान मीडियाकर्मी की भेष में आए तीनों आरोपियों ने सवाल पूछने के अतीक के नजदीक पहुंचे और ताबड़तोड़ उनपर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी के बाद मौके पर धार्मिक नारे लगाने लगे। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.