Atiq Ahmed Shot Dead : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed Shot Dead) और उसके भाई अशरफ की शनिवार को पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि अशरफ के सिर पर गोली लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर आज कई जगहों पर छापेमारी की थी। इंडिया टुडे की अनुसार के मुताबिक, 3 युवकों ने अतीक और अशरफ को गोली मारी है। तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस हमले के दौरान 1 पुलिस कॉन्स्टेबल के भी घायल होने की बात सामने आई है।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद CM योगी ने DGP और ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को तलब किया है। अधिकारियों को CM आवास मार्ग बुलाया गया है। हत्या के बाद यूपी पुलिस की STF घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस कस्टडी में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना पुलिस पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है। अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस पर कार्रवाई करते हुए 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि, अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था। इससे पहले 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद अहमद को झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था, इसके साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी मार गिराया था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.