Atiq Ahmed Family : UP STF ने गुरुवार को जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर कर दिया। असद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था और कई दिनों से फरार भी था। इस एनकाउंटर में असद के साथ शूटर गुलाम को भी यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है। असद और शूटर गुलाम पर 5-5 लाख का इनाम भी रखा गया था। यूपी एसटीएफ के ADG ने ये भी कहा है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यानी यूपी पुलिस यहीं शांत बैठने वाली नहीं है। असद के अलावा अतीक के परिवार (Atiq Ahmed Family) में कई लोग हैं, जिनके खिलाफ एक नहीं कई क्रिमिनल केसेज़ हैं।
उत्तर प्रदेश में इस वक्त सबसे हाईलाइटेड उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के अलावा उसके भाई, उसके बेटे और पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। उमेश हत्याकांड से पहले भी अतीक और उसके परिवार वालों पर कई FIR दर्ज हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अतीक और उसके परिवरा (Atiq Ahmed Family) के खिलाफ 160 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। खुद अकेले अतीक अहमद के ऊपर 100 से अधिक मुकदमें हैं।
अतीक और उसके परिवार की क्रिमिनल हिस्ट्री । Atiq Ahmed Family Criminal History
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, माफिया अतीक के खिलाफ करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं। उसके भाई अशरफ के खिलाफ 52, पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ 3, अतीक के बड़े बेटे उमर अहमद के खिलाफ 1 और दूसरे बेटे अली पर 4 मुकदमे दर्ज हैं। अतीक के चौथे और पांचवे नंबर के बेटे बाल सुधार गृह में बंद हैं।
अतीक अहमद के बेटों की क्रिमिनल हिस्ट्री
- अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर अहमद भी लखनऊ जेल में बंद है। उमर पर 2 लाख रुपये का इनाम था। उमर पर रंगदारी मांगने का आरोप है। साल 2022 में उमर ने सीबीआई के सामने खुद को सरेंडर कर दिया था।
- अतीक का दूसरा बेटा अली भी प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में नैनी जेल में बंद है। अली पर अटेम्प्ट टू मर्डर का भी केस दर्ज है।
- तीसरा बेटा असद अहमद, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे असद को यूपी पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है। असद पर भी 5 लाख का इनाम था।
अतीक के भाई अशरफ की क्रिमिनल हिस्ट्री
अतीक अहमद के भाई अशरफ का भी लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अपहरण, गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य मामलो में अशरफ के खिलाफ प्रयागराज, चंदौली और रायबरेली में मुकदमा दर्ज है। हाल ही में यूपी पुलिस ने अशरफ की 27.33 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया है। फिलहाल अशरफ भी बरेली जेल में बंद है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.