Startup Investor Summit 2024 : वाराणसी में स्टार्टअप इन्वेस्टर समिट 2024 का आयोजन होने जा रहा है। यह समिट, वाराणसी के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में होगा। इस समिट में 200 से अधिक स्टार्टअप, 15 से अधिक निवेशक, 2 स्पीकर, 15 से अधिक विशेष प्रतिनिधि (special envoy) और 10 से अधिक विशेषज्ञ, वाराणसी और नजदीकी शहरों से 5,000 से अधिक विजिटर्स पहुंचेंगे, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे।
क्या है Startup Investor Summit 2024
इस समिट (Startup Investor Summit 2024) मकसद वाराणसी में और अधिक रोजगार सृजन करना और स्टार्टअप्स के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान करना है। चुने हुए 50 से अधिक स्टार्टअप यहां आईडिया को आगे बढ़ाने की उम्मीद में अपने पिच (वक्तव्य) पेश करेंगे। इस समिट का आयोजन 10 और 11 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा।
स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने पर काम कर रहे मृत्युंजय सिंह ने बताया कि समिट (Startup Investor Summit 2024) में वाराणसी की स्थानीय और नजदीकी शहरों से रहने वाले स्टार्टअप और निवेशक मौजूद होंगे। इसके अलावा वाराणसी से भी 5,000 से अधिक विजिटर्स समिट में हिस्सा लेंगे। यहां, नवीनतम विकास, विचारों और चुनौतियों को देखते हुए नवीनतम कॉमर्शियल हेल्प और निवेश के अवसर पर विचारधारा की बातचीत होगी।
प्रोग्राम में अटल इन्क्यूबेशन के कुछ स्टार्टअप जो साइबर सिक्योरिटी और एआई में अच्छा काम कर रहे हैं , जैसे (विजीएम सिक्योरिटी डॉट कॉम) फाउंडर मृत्युंजय सिंह, (सुपरएआईराइ डॉट कॉम) फाउंडर धरणा सिंह और अन्य स्टार्टअप भी इन्वेस्टर के सामने पिच करेंगे।
ALSO READ – क्या टैलेंट है रे बाबा! कबाड़ से बना दिया 7 Seater Bike, न पेट्रोल, न डीजल धूप से चलती है