Columbo Cricket Club Cafe : अगर आप क्रिकेट के फैन हैं, और आप ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां आपको महान बल्लेबाजों और क्रिकटर्स से जुड़ी हर वो चीज़ देखने को मिले, तो ऐसी जगह कोलंबो में है। जी हां, श्रीलंका जहां इस वक्त एशिया कप खेला जा रहा है। क्रिकेट फैन्स अगर कोलंबो घूमने जाएं तो क्रिकेट क्लब कैफे (Columbo Cricket Club Cafe) के अपनी लिस्ट में जरूर ऐड कर लें। यहां आपको क्रिकेट खाने और पीने को भी मिलेगा। हो गए न हैरान दरअसल यहां हर डिश और ड्रिंक का नाम किसी फेमस क्रिकेटर के नाम पर है।
ऑस्ट्रेलियन कपल ने शुरु किया थै कैफे
क्रिकेट क्लब कैफे (Columbo Cricket Club Cafe) को जेम्स और ग्रेबियल नाम के ऑस्ट्रेलियन कपल चलाते हैं,जो 90 के दशक में सर्फिंग के लिए श्रीलंका आए थे, पर उन्हें इस देश से इतना प्यार हो गया कि दोनों ने कोलंबो को ही अपना परमानेंट घर बना लिया। जेम्स और गैब्रियल ने श्रीलंकन लोगों के बीच क्रिकेट की दीवानगी को देखा और इसे समझा इसके बाद क्रिकेट क्लब कैफ शुरु करने का डिसीजन लिया।
गांगुली ग्रिल, सचिन सॉसेजेस
क्रिकेट क्लब कैफे में डिशेज़ के नाम एक्स और मौजूदा क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं। कैफे के मेन्यू में गांगूली ग्रिल, सचिन सॉसेजेस, मियांदाद मैगी मैजिक, मुरली मुलिगाटावनी, गावस्कर ग्रीक लेट्स, इमरान पाकिस्तानी पंपकिन, विव वेजिटेबल, डिकी बर्ड बर्गर से लेकर मैकुलम मेक्सिन रैप, पंटर पेपर चिकन, जयसूर्या ट्रिपल सेंचुरी शामिल है।
क्रिकेट क्लब कैफे का हाउजडैट इंडिया समोसा बर्गर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
आप जैसी ही इस कैफे (Columbo Cricket Club Cafe) में घुसेंगे आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी क्रिकेट के म्यूजियम में आ गए हैं। सबसे पहले 60 के दशक के ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज रे लिंडवाल ने अपना टेस्ट पुलओवर इस कपल को गिफ्ट में दिया था। इसके बाद क्रिकेट से जुड़ी और भी यादगार चीजें कैफे के खजाने में जुड़ती गई।
Read Also – ठीक क्यों नहीं होती Shreyas Iyer की चोट ? NCA पर उठे सवाल, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन
सर डॉन ब्रैडमैन का साइन किया हुआ Bat
क्रिकेट क्लब कैफे में सबसे बड़ा एट्रेक्टिव प्वाइंट सर गैरी सोबर्स का बैट है, जिससे उन्होने 1968 में नाटिंघमशर की ओर से खेलते हुए ग्लैमरगन के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा 1948 के ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की कुछ धुंधली न्यूजपेपर की कटिंग्स है, जिनमें 1930 के दौरे की उपलब्धियों के लिए सर डॉन ब्रैडमैन की तारीफ की गई है। यहां सर डॉन ब्रैडमैन का साइन किया हुआ बैट भी है।
सचीन की बैट और सुनील गावस्कर की टोपी
कैफे (Columbo Cricket Club Cafe) में सर विवयन रिचर्ड्स की जर्सी, वसीम अकरम की 1992 वर्ल्डकप फाइनल जर्सी, 1996 वर्ल्ड चैंपयनशिप श्रीलंकाई टीम का साइन किया हुआ बैट, सुनील गावस्कर की टोपी, गार्नर्स के जूते, सचिन तेंदुलकर का बैट और भी कई कीमती सामान हैं। कैफे के एक साइड में आपको सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से जुड़ी चीजें दिखेंगी।
Columbo Cricket Club Cafe का नया पता
शुरुआत में क्रिकेट क्लब कैफे क्वींस रोड पर स्थित था, पर हाल ही में इसका नया पता 12 फ्लावर रोड, कोलंबो-3 है। क्रिकेट क्लब कैफे सिर्फ खाने पीने की जगह ही नहीं, यह क्रिकेट संस्कृति को समझने की जगह भी है। आगर आप कभी कोलंबो जाएं तो इस कैफे को जरूर एक्सप्लोर करें।
Video –
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..