Ashraf Ahmed : मुझे इलहाबाद (प्रयागराज) में धमकी दी गई है। दो हफ्ते के अंदर तुम्हे फिर से जेल से किसी बहाने से निकालेंगे और निपटा देंगे। एक बड़े अफसर ने दी है मैं उनका नाम नहीं लूंगा। ये आरोप है माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) का, था जिसने बरेली पहुंचती ही मीडिया से बातचीत करते हुए अपना ये बयान दिया था। इस बयान के ठीक 2 हफ्ते 5 दिन बाद अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। अब सोशल मीडिया पर अशरफ के इस आरोप का वीडियो फिर से काफी वायरल हो रहा है।
उमेश पाल किडनैपिंग केस की सुनवाई के बाद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज से वापस बरेली जेल भेज दिया गया था। बरेली पहुंचते ही अतीक के भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) को अपनी मौत का डर सताने लगा था। अशरफ ने आरोप लगाया था कि एक बड़े अधिकारी ने उसे निपटाने की धमकी दी है।
अशरफ अहमद ने आगे कहा था-
मेरी हत्या हुई तो मुख्यमंत्री जी को, चीफ जस्टिस को और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को मेरा बंद लिफाफा पहुंच जाएगा। अगर मेरी हत्या हुई तो उस लिफाफे में उसका नाम होगा, जिसने मुझे धमकी दी है।
ANI न्यूज एजेंसी ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें- उमेश पाल की हत्या के आरोप पर सवाल पूछने पर अशरफ ने कहा –
ये साजिश है मेरे परिवार को फंसाने की और उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने की। माननयी मुख्यमंत्री के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं। वो मेरी पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं।
वहीं सीएम योगी के माफियाओं को मिट्टी में मिला देने वाले सवाल पर अशरफ (Ashraf Ahmed) भड़क गया, कहा-
‘मैं माफिया दिख रहा हूं क्या आपको। अतीक 5 बार विधायक और सांसद रहे हैं। मैं भी 1 बार का विधायक रह चुका हूं। वह भी कई सालों से जेल में बंद हैं और मैं कैसे किसी की हत्या की साजिश रच सकता हूं।’ अशरफ ने ये भी कहा कि उसकी भाभी यानी आतीक की पत्नी सात्शिया मेयर का चुनाव लड़ने वाली थीं, वो उसी के प्रचार में व्यस्थ थी। इसलिए उन्हें भी फंसा दिया गया। वीडियो देखिये..
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को 15 अप्रैल को देर रात मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के काल्विन अस्पताल लेकर जाया जा रहा था। रास्ते में पुलिस कस्टडी के दौरान अतीक और उसका भाई मीडिया से गुड्डू मुस्लिम को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि अचानक अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिसने गिरफ्तार कर लिया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.