Delhi Excise Policy Scam : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने 16 अप्रैल रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया, वहीं जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सबूत होने का दावा किया, जिसके आधार पर समन जारी किया गया। सोचने वाली बात है कि FIR (Delhi Excise Policy Scam) में आरोपित नहीं होने के बाद भी जांच के दौरान एक आरोपित और एक गवाह के बयान में केजरीवाल का नाम सामने कैसे आया, चलिए जानते हैं।
- ED की ओर से हाल ही में दायर चार्जशीट के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने शराब कारोबारी और आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बात की और उनसे पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर पर भरोसा करने को कहा।
- ED के अनुसार, पिछले साल 12 नवंबर और 15 नवंबर को पूछताछ के दौरान समीर महेंद्रू ने अधिकारियों को बताया कि विजय नायर ने अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात तय की थी, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद नायर ने कथित तौर पर महेंद्रू और केजरीवाल को फेसटाइम वीडियो कॉल से बात करवाई थी।
- ED का आरोप है कि- कॉल में, अरविंद केजरीवाल ने समीर से कहा कि विजय नायर उनके आदमी हैं और वह उन पर भरोसा कर सकते हैं।
- नायर इस मामले के आरोपियों में से एक हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, समीर महेंद्रू और विजय नायर ने कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति घोटाले में दूसरों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
- ED के अनुसार, समीर महेंद्रू विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहा था और पॉलिटिशियन्स और शराब कारोबारियों के साथ कई बैठकों का हिस्सा रहा था।
- ईडी ने यह भी आरोप लगाया है किया कि केजरीवाल ने दिल्ली में शराब के कारोबार के सिलसिले में आंध्र प्रदेश के एक सांसद मगुनता श्रीनिवासलु रेड्डी से मुलाकात की।
- दो मेन गवाहों ने CBI को बताया कि अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Scam) की ड्राफ्ट कॉपी आबकारी अधिकारी को दी गई और बाद में लागू की गई।
- आरोप ये भी है कि आबकारी नीति में होलसेलर को दिए गए 12 परसेंट लाभ में से आम आदमी पार्टी 6 परसेंट कमिशन के रूप में लेती थी। इसी कमिशन के एवज में साउथ लॉबी से 100 करोड़ रुपये एडवांस के रुप में लिए गए थे, जिसका एक हिस्सा गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च हुआ था।
इन सब आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा
अरविंद केजरीवाल ने कहा ED लोगों को टॉर्चर कर और दबाव डालकर झूठे बयान ले रही है। उसका दावा है कि मनीष सिसोदिया ने अपने फोन तोड़ दिए, जबकि उनमें से कई फोन ईडी की ही कस्टडी में ही है। सारा मामला मनगढ़त है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.