Virat Kohli Sand Art : T20 वर्ल्डकप 2022 में विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस दिख रहे हैं, जो पिछले कुछ समय से गायब थी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए रोलर-कोस्टर मैच में विराट कोहली की शानदार परफॉमेंस के बाद ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर फैन्स ने उन्हें बधाई देने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया। और अब, बलूचिस्तान (Baluchistan) से कोहली के एक फैन ने उन्हें बेहद खास गिफ्ट डेडिकेट किया है।
Netizens कर रहे खूब तारीफ
बलूचिस्तान, गद्दानी के एक सैंड आर्टिस्ट ने कोहली का एक शानदार सैंड आर्ट (Sand Art) बनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। सैंड आर्ट की फोटो को एक यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- ‘A fan of Virat Kohli @imVkohli, from Baluchistan made this amazing portrait of #ViratKohli using sand art to show his love for the greatest cricketer of our time’ ।
Love from RA Gaddani
पोस्ट पर 20k से अधिक लाइक्स और ढेरों रिएक्शन्स मिल रहे हैं। लोग इस बेहद खूबसूरत आर्ट (Sand Art) के लिए गद्दानी की तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान की स्पोर्ट न्यूज वेबसाइट, क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, बलूचिस्तान के गद्दानी में एक आर्टिस्ट ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए रेत पर इस Sand Art को बनाया था।
T20 वर्ल्डकप में Virat Kohli का परफॉमेंस
विराट कोहली T20 वर्ल्डकप में अब तक दोनों मैचों में हाल्फ सेंचरी लगा चुके हैं। विराट ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ 62 रन मारे थे। बता दें, विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 200 Million और ट्विटर पर 50 Million से अधिक Followers हैं। विराट इंस्टाग्रम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.