Artificial Intelligence : लोगों में ऐसा डर है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से काम के लिए कम लोगों की जरूरत होगी और नौकरियां चली जाएंगी। हालांकि अगर आंकड़ों पर गौर करें और एक्सपर्ट्स की माने तो ऐसा नहीं होने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की तरफ से AI को लेकर बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, 38 परसेंट कर्मचारी इस बात को लेकर डरे रहते हैं कि AI उनकी नौकरी खत्म कर देगा। हालांकि दुनियाभर में AI को लेकर जो कवायद चल रही है, उससे साफ जाहिर है कि Artificial Intelligence यानी AI किसी भी देश की उत्पादकता को बढ़ाने से लेकर नई नौकरियों के सृजन में बड़ा मददगार साबित होने वाला है।
Artificial Intelligence देगा 1.2 करोड़ नौकरियां
साल 2025 तक AI के इस्तेमाल से दुनिया भर में 8.5 करोड़ लोगों की नौकरियां खत्म हो सकती है तो 9.7 करोड़ लोगों के लिए नौकरियों के लिए मौका भी मिलेगा। यानी कि 1.2 करोड़ अधिक नौकरियों के अवसर निकलेंग। मुख्य रूप से जिन क्षेत्रों में कम कुशल लोगों की जरूरत है, वहां AI के इस्तेमाल से सबसे अधिक नौकरियां जा सकती हैं। आने वाले समय में AI से बैंकिंग, रिटेल, हेल्थकेयर, मैन्यूफैक्चरिंग, अलग अलग तरह के उपयोग वाले फील्ड प्रभावित होने जा रहे हैं।
35 परसेंट कारोबार में AI को हो रहा इस्तेमाल
मिनिस्ट्री की एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल ग्लोबल स्तर पर Artificial Intelligence का बाजार 120 अरब डॉलर का है, जो हर साल 20 परसेंट की दर से बढ़ रहा है। साल 2030 तक AI का ग्लोबल बाजार 1.5 अरब करोड़ डॉलर का हो जाएगा। AI से संबंधित हार्डवेयर का बाजार साल 2030 तक 90 अरब डॉलर का हो जाएगा, जो अभी सिर्फ 9 अरब डॉलर का है। 84 परसेंट लोगों को यह पता तक नहीं है कि उनके लाइफ और रोजमर्रा की जिंदगी में AI की एंट्री हो चुकी है।
सर्विस सेक्टर में बढ़ेगा AI का बाजार
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भी AI का बाजार सालाना 20.2 परसेंट की दर से बढ़ रहा है और साल 2025 तक यह बाजार 7.8 अरब डॉलर का हो जाएगा। AI का बाजार हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सर्विस सभी सेक्टर में बढ़ेगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स और IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखऱ कहते हैं – AI सेगमेंट में बढ़ोत्तरी की बड़ी संभावना है। हम भारत AI के लिए और AI (Artificial Intelligence) भारत के लिए सोच के साथ काम कर रहे हैं।
यही कारण है कि भारत ने AI (Artificial Intelligence) को ध्यान में रखते हुए भविष्य में जरूरत पड़ने वाली कुशलता को अपनाने की तैयारी शुरु कर दी है। इसी दिशा में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री और IBM के बीच एक समझौता किया गया। जानकारों के अनुसार, दुनियाभर में AI का इस्तेमाल इतनी तेजी से फैल रहा है कि उसे रोका नहीं जा सकता है।
Read Also – AI ने बताया उम्र ढलने के बाद कैसे दिखेंगे ये Top सेलिब्रेटीज़, Messi और Ronaldo बुढ़ापे में भी दिख रहे यंग!
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.