अजब-गजब : लोगों को बेहतर सुविधा और जनता को न्याय मिल सके, इसके लिए हर राज्य में एक CM हेल्पलाइन नंबर होता है। अपनी जनता की समस्या को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री भी यही कहते हैं कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो CM हेल्पलाइन नंबर पर बेझिझक कॉल कर बताएं, पर कुछ अजब-गजब लोग अपनी अजब-गजब समस्या के लिए भी प्रदेश के सबसे बड़े हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर देते हैं। जी हां, मामला मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के छत्तरपुर का है जहां, समोसे के साथ कटोरी और चम्मच न मिलने पर गुस्साए ग्राहक ने CM हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दुकानदार की शिकायत कर दी।
CM हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने के बाद, शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे समोसे की दुकान पर खरीदे गए समोसे के लिए चम्मच और कटोरी नहीं दी गई। हेल्पलाइन पर शिकायत में वंश बहादुर नाम के शख्स ने दर्ज कराया- ”छतरपुर बस स्टैंड पर राकेश समोसा नाम की एक दुकान है। यहां समोसा पैक करने वाले ने मुझे न तो चम्मच दिया है और न ही कटोरी। कृपया समस्या को जल्द से जल्द हल करें।’
मजे की बात तो ये है कि, इस अजीबोगरीब शिकायत को सीएम हेल्पलाइन में स्वीकार भी कर लिया गया, लेकिन 5 दिनों के बाद 5 सितंबर को शिकायत को बंद कर दिया गया। जाहिर है, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर समोसे वाले की शिकायत का लोगों ने खूब मजा लिया। वहीं शिकायतकर्ता को भी लोगों ने कॉल कर इतने सवाल किये कि उसका जीना दुभर हो गया।