Weird Marriage Tradition : देश-दुनिया में ऐसी कई परंपराएं रही हैं जो सालों पुरानी हैं और आज भी उनका पालन किया जाता है। कुछ अजीबो गरीब परंपराएं ऐसी भी रही जो सालों पहले खत्म कर दी गई। ऐसी ही एक परंपरा मिस्त्र में थी, जहां परुष अपनी बहन या बेटी से ही शादी कर लेते थें। इसका कारण भी बड़ा अजीब ही है, चलिए जानते हैं ऐसी क्या कारण रही थी कि मिस्त्र के पुरुष अपनी ही बेटी और बहनों से शादी (Weird Marriage Tradition) कर लिया करते थें।
Ancient Egypt Weird Marriage Tradition
क्लियोपेट्रा -7 ने भी की थी अपने भाई से शादी
प्राचीन मिस्र में कई ऐसे राजा और शाही परिवार के लोग थे जो अपने परिवार में ही शादियां (Weird Marriage Tradition) कर लेते थें। इनमें से एक राजा था रैमेसेस II जिसने अपनी ही बेटी से शादी कर ली थी। वहीं रानी क्लीयोपेट्रा-7 ने भी अपने भाई से शादी की थी। उस वक्त मिस्त्र पर रोमन्स का राज था और परिवार में शादियां होना भी आम बात थी। कई बार राजा एक से अधिका शादियां किया करते थे। मिस्र के दो देवी-देवता ओसिरिस और आईसिस भी पहले भाई-बहन थें, जिन्होंने एक दूसरे से ही शादी की थी। इस कारण उस वक्त वहां के लोग भी परिवार में परिवार में ऐसी शादी की परंपरा को आम ही मानते थे।
आने वाली पीढ़ी में जन्म लेती थी बीमारियां
स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल में प्रोफेसर सैबाइन ह्यूबनर के मुताबिक रोमन लोगों से पहले, मिस्र में शाही परिवार में ही भाई-बहन या पिता बेटी की शादी के मामले देखने को मिलते हैं, मगर जब रोमन लोगों का कब्जा मिस्त्र पर हुआ, तब आम नागरिकों में भी ऐसी शादियां होने लगी। इस कारण कई बार इनब्रीडिंग के चलते अगली पीढ़ी में कई तरह की बीमारियां भी जन्म ले लेती थीं।
सत्ता पाना था अपने ही बहन बेटियों से शादी की वजह
इस वजह से उस वक्त के पुरुष बहन- बेटी से ही शादी कर लेते थे, जिससे आगे आने वाला जो बच्चा होगा, उसके अंदर पूर्ण रूप से शाही खून मौजूद हो। दूसरा कारण था सत्ता। सत्ता पाने के लिए वो दावेदार को ही हटा देना चाहते थे। भाई या बहन से शादी (Brother-Sister Marriage) कर लेने पर आपस में सत्ता के लिए लड़ाई की वजह ही खत्म हो जाती थी। राजा-रानियों को देखकर धीरे-धीरे कछ आम लोग भी ऐसी शादियां करने लगे, पर आम लोगों में आपस में शादी करने का कारण सत्ता नहीं आर्थिक संतुलन था।
मां-बापर को अगर सिर्फ बेटी होती थी, तो वो ये नहीं चाहते थे कि बेटी को शादी के बाद घर से चली जाए, और उनके बुढ़ापे में उनकी देखभाल करने के लिए कोई सहारा ना रहे। इस वजह से माता-पिता बेटी की शादी से कुछ वक्त पहले, या बचपन में ही बेटा गोद ले लिया करते थे, और गोद लिए बच्चे से बेटी (Weird Marriage Tradition) की शादी करवा दिया करते थे।
भारत के इस मंदिर में महिलाओं की तरह सज-धजकर पूजा करते हैं मर्द, आप भी देखकर हो जाएंगे Confuse
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.