Victory Vaccine : किसी विनर के खून से कोई ऐसी वैक्सीन (Victory Vaccine) बन जाए, जिसे लगाने से जीत मिलती हो, तो कितना अच्छा हो। यह बात इस वक्त ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही है। इस चर्चा की शुरुआत, की है इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्र ने। दरअसल, इन दिनों इंगलैंड क्रिकेट टीम के आलराउंडर बेन स्टोक्स सबकी नजर में है। जिस तरह उनके आने से इंग्लैंड की टीम जीत की राह पर बढ़ रही है, उसने सबको अपना प्रशंसक बना लिया है।
ऑस्ट्रेलिया में हुई T20 वर्ल्डकप 2022 में इंग्लैड की जीत के बाद, लोग बेन स्टोक्स की ताबड़तोड़ परफॉमेन्स के मुरीद हो गए हैं। उनके इसी परफॉमेंस पर आनंद महिंद्र ने Tweet किया कि सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) वालों बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के खून से कोई विक्टरी वैक्सीन (Victory Vaccine) बनाओ, क्योंकि इन्हें हारना नहीं आता।
उन्होंने लिखा- एसी वैक्सीन बनी तो, सबसे पहले मैं लूंगा। महिंद्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। किसी को उनका आइडिया पसंद आ रहा तो किसी ने कहा, MS Dhoni वैक्सीन (Victory Vaccine), ज्यादा बेस्ट होगा।
वहीं, एक यूजर ने महिंद्रा के शेयर प्राइस गिरने पर आनंद महिंद्र की चुटकी ले ली और लिखा कि – सर, आप कब टेक महिंद्रा के सेवियर बनेंगे। IT फर्म टेक महिंद्रा के बेन स्टोक कब बनोगे, जो निफ्टी 50 में मार्जिन 15% से 9.5% तक पहुंच गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.