Fastest Folding Robot : कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी-बर्कले के रिसर्चर्स ने सबसे तेज कपड़ा तह (fold) करने वाला रोबोट (Fastest Folding Robot) इन्वेंट किया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह रोबोट किसी भी पिछले रोबोट की तुलना में सबसे तेजी से कपड़े तह कर सकता है। टीम ने कहा कि रोबोट को स्पीडफोल्डिंग नाम दिया गया है जो प्रति घंटे (per hour) 30 से 40 कपड़ों को बेहतरीन तरह से तह कर सकता है।
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बताएंगे Robot की क्षमता
हां ये Fastest Folding Robot इंसानों के मुकाबले काफी कम है। पर, इसके पहले विकसिीत रोबोट प्रति घंटे तीन सेचह कपड़े ही तह लगा सकते थे। रिसर्चर्स अगले हफ्ते जापान के क्योटो में इंटेलिजेंट रोबोट्स एंड सिस्टम्स 2022 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (the International Conference on Intelligent Robots and Systems 2022 ) में इस एडवांस रोबोट के निर्माण और इसकी क्षमताओं के बारे में डीटेल में बताएंगे।
फास्टेस्ट फोल्डिंग Robot को किसने बनाया
इस फास्टेस्ट फोल्डिंग रोबोट (Fastest Folding Robot) को, यहाव अविगल (Yahav Avigal), तमीम असफोर (Tamim Asfour), टोरस्टेन क्रोगर (Torsten Kröger), कैन गोल्डबर्ग (Ken Goldberg of UC Berkeley) और लार्स बरशर्ल्ड (Lars Berscheid of Karlsruhe Institute of Technology) ने मिल कर बनाया है।
93% की ऐक्यूरेसी के साथ करता है कपड़ों को फोल्ड
शोधकर्ताओं के अनुसार, उनका Fastest Folding Robot 93% की ऐक्यूरेसी के साथ दो मिनट से भी कम समय में कपड़ों को फोल्ड कर सकता है। शोधकर्ताओं ने इसे स्पीडफोल्डिंग नाम दिया है। रोबोट के दो आर्म्स हैं, जिनकी मदद से वो काफी तेजी में और स्मूदली कपड़ों को फोल्ड कर देता है।
VIdeo –