Akshay Kumar : त्यौहारों के मौके पर छुट्टी और फैमिली इकट्ठा होने के कारण सिनेमाघरों में अच्छी भीड़ दिखती है। इसलिए फिल्म निर्माताओं और एक्टर्स की कोशिश भी बड़े त्यौहारों को सबसे पहले अपनी फिल्मों के लिए बुक कर लेने की होती है। अब एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ही देख लिजिये, खबरें है कि अक्षय ने अपनी फिल्मों के लिए अगले साल के 3 बड़े त्यौहार पहले से बुक कर लिए हैं।
सबसे पहले अगले साल ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ (Akshay Kumar and Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होगी। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट के अनुसार, उसके बाद दिवाली पर हाउसफुल 5 और क्रिसमस के मौके पर वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म वेलकम 3 रिलीज करने की तैयारी है।
संजय दत्त और अरशद वारसी बनेंगे उदया भाई और मजनू भाई
वेलकम 3 के जुड़ी खबरें पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। इस फिल्म में जहां Akshay Kumar फिर से राजीव की भूमिका में वापसी करेंगे। उनके साथ फिल्म में एक्टर संजय दत्त और अरशद वारसी, डॉन उदय शेट्टी और मजनू भाई की भूमिका में होंगे। फइल्म की एक्ट्रेस के तौर पर जैक्लिन फर्नांनडिज़ और दिशा पाटनी का नाम तय किया गया है।
वहीं एक्टर सुनील शेट्टी भई इस फिल्म में एक नए रोल में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) नाम दिया गया है। फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम शुरु हो चुका है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..