Akshay Kumar quits Gorkha : 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो की वीरता पर आधारित फिल्म गोरखा से अक्षय कुमार ने बाहर होने का फैसला लिया है। आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म गोरखा की घोषणा अक्टूबर 2021 में की गई थी।
प्रामाणिकता पर उठे सवाल तो फिल्म से बाहर हुए अक्षय
सोर्सेज़ की माने तो, अक्षय कुमार ने कहानी की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए जाने के बाद फिल्म से बाहर निकलने (Akshay Kumar quits Gorkha) का फैसला किया है। ‘युद्ध के दौरान मेजर जनरल कार्डोज़ो से जुड़ी यूनिट के कुछ दिग्गजों ने घटनाओं के अपने-अपने वर्जन रखें और फिल्म से जुड़ी कहानी पर सवाल उठाए थे। वहीं बात करे फिल्म के पोस्टर की तो इसमें अक्षय ने खुकरी को गलत एंगल से पकड़ा था, जिसपर एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने अक्षय को ट्वीट कर इसे करेक्शन करने की राय दी थी।
बैक टू बैक फ्लॉप के बाद सोच समझ कर ले सकते है डिसीजन
सोर्सेज की माने तो अक्षय के मन में सशस्त्र बलों के लिए अत्यधिक सम्मान है और वह ऐसी कहानी से जुड़ना नहीं चाहते हैं, जिसमें संदेह की छाया हो। जो भी हो, अब कुछ लोग इसका दूसरा एंगल भी निकाल रहे हैं। 5 बैक टू बैक फ्लॉप और वीर शिवाजी के टीजर के बाथ अक्षय अब प्रोजक्ट्स उठाने के पहले सोचेंगे। ऐसा लोगों का कहना है। फिल्हाल अक्षय की तरफ से इस मैटर में कोई बयान नहीं आया है।
मेजर जनरल कार्डोजो एक नायक
कहा जाता है कि मेजर जनरल कार्डोजो ने 71 युद्ध के दौरान एक बारूदी सुरंग पर पैर रखने के बाद अपना पैर खुखरी से काट दिया था। पिछले साल अगस्त में जब आनंद एल राय से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो अभी भी इस पर काम कर रहे हैं और स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.