South Film Industry Stars Bollywood Debut : इस साल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स नागा चैतन्य ने लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chadda) से और विजय देवरकोंडा ने लाइगर (Liger) मूवी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉमेंस नहीं कर पाई। अब नेशनल क्रश बनीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अपनी अपकमिंग मूवी गुड बाय (Good Bye) में अमिताभ बच्चन के साथ अपना बॉलीवुड डब्यू कर रही हैं। इन एक्टर्स के अलावा और भी बड़े साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स हैं जो जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। अब देखने वाली बात ये है कि इनका हाल भी नागा चैतन्य और विजय देवरकोंडा जैसे होगा, या ये स्टार बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे।
नयनतारा – Jawan
जवान में शाहरुख खान के अपोजिट साउध इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) नजर आएंगी। डायरेक्टर Atlee Kumar की यह फिल्म जून 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज होते ही फैन्स शाहरुख को इतने साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए वेट कर रहे हैं। वहीं डायरेक्टर Atlee Kumar के साथ शाहरुख की ये पहली मूवी होगी।
विजय सेतुपति – Merry Christmas
मुंबईकर (Mumbaikar) मूवी को विजय सेतुपति का बॉलीवुड डेब्यू माना जा रहा था। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है। तो, अभी के लिए, विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म कही जा सकती है। फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं और यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मनागरम’ की हिंदी रीमेक है।
बेलमकोंडा श्रीनिवास – Hindi Remix of Prabhas ‘Chhatrapati’
बेलमकोंडा श्रीनिवास ने साउध इंडस्ट्री में अब तक 10 से ज्यादा फिल्में की हैं, पर अभी तक उनकी फिल्मों ने कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया है। 2021 में आई उनकी फिल्म Alludu Adhurs भी बिलो एवरेज साबित हुई थी। बेलमकोंडा श्रीनिवास प्रभास अभिनीत छत्रपति के हिंदी रीमेक के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म की रिलीज डेट की अभी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
महत राघवेंद्र – Double XL
तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा रह चुके महत राघवेंद्र Double XL से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं। हालही में इस मूवी के ग्लिंप्स रिलीज हुए हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म14 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।
समंथा रुथ प्रभु
वेब सिरीज फैमिली मैन से अपनी एक्टिंग को लोहा मनवा चुकी और हिंदी बेल्ट के ऑडियंस में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी टॉलीवुड स्टार समंथा रुथ प्रभु इस साल एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस अन्टाइटल्ड फिल्म केो दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म साल 2023 में रिलीज हो सकती है।