22 PSU Stocks : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में LIC समेत कई सरकारी कंपनियों (PSU) के शेयरों को खरीदने की सलाह देने के बाद से इन शेयरों के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले छह महीने में 56 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 23.7 लाख करोड़ रुपये की तेर्जी आई है। BSE पीएसयू इंडेक्स का कुल बाजार मूल्य इस दौरान 66 परसेंट बढ़कर 59.5 लाख करोड़ रुपये गया है। आंकड़ों के अनुसार, इन छह महीनों में किसी भी कंपनी के (22 PSU Stocks) शेयर ने घाटा नहीं दिया है।
वहीं बात करें, सबसे खराब परफॉमेंस कर रहा SBI के शेयर की तो ये भी 12 परसेंट बढ़ा है। NBCC सबसे अधिक 249 परसेंट बढ़ा है। जिन निवेशकों ने छह महीने पहले पीएम मोदी के भाषण को सुनकर सरकारी कंपनियों के शेयर खरीदे होंगे, वे मालामाल हो गए हैं। बीते 10 अगस्त 2023 को PM मोदी के भाषण के बाद से शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने वालों ने सरकारी कंपनियों के शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदी की है।
35 शेयरों में दोगुना से अधिक मिला रिटर्न
जिन शेयरों ने छह महीने में इंवेस्टरों के इंवेस्टमेंट को दोगुना किया है, उनमें इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और UCO बैंक भी हैं। इसके अलावा, 1 साल में ऐसी 35 कंपनियां रही हैं, जिन्होंने इंवेस्टरों को दोगुना से ज्यादा प्रॉफिट दिया है।
22 शेयरों ने दिया 100 परसेंट से ज्यादा फायदा
22 PSU Stocks Turn Multibagger
PM मोदी के भाषण के बाद से 22 शेयर ऐसे रहे हैं, जो 100 परसेंट से ज्यादा बढ़े हैं। हमेशा बारी गिरावट में रहने वाला LIC दो साल में पहली बार 1000 रुपये और IPO के भाव के ऊपर पहुंच गया।
100 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न देने वाले शेयर
100 परसेंट से ज्यादा फायदा देने वाले 22 PSU Stocks में – बीएचईएल, हुडको, NMDC, ITI, एसजेवीएन, पीएफसी, कोचीन शिपयार्ड, MMTC, REC, मैंगलोर रिफाइनरी, इरक़ॉन, न्यू इंडिया, आरवीएनएल, एनएलसी इंडिया, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, इरकॉन।
PM मोदी ने दिया था निवेश का गुरूमंत्र
शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखने वाले को यह गुरुमंत्र है कि जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग (विपक्ष) गाली दे ना, आप उस पर दांव लगा दीजिए। सब अच्छा ही होने वाला है। ये बयान था पीएम मोदी का, ऐसा शायद पहली बार हुआ था कि किसी पीएम ने निवेशकों को पीएसयू शेयरों पर फ्यूचर के नजरिए से कंफर्म किया था वो भी संसद में।
फिर क्या, अगले दिन बैंक शेयरों के साथ अन्य सरकारी शेयरों में खरीदारी की नई ऊंचाी देखने को मिली। पीएम मोदी ने अपने भाषण में LIC और तेजस का भी जिक्र किया था।
ALSO READ – Paytm Payments Bank : टेंशन न लें, 29 फरवरी के बाद भी इस्तेमाल कर सकेंगे पेटीएम वॉलेट में जमा रुपये
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.