Gautam Adani becomes world’s third-richest person : अडानी ग्रुप के CEO (सीईओ) Gautam Adani (गौतम अडानी) अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ती बन गए हैं। इसके साथ ही गौतम अडानी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई भी बन गए हैं। मुकेश अंबानी और जैक मा जैसे दिग्गज के नाम भी टॉप 3 रिचेस्ट की लिस्ट में अभी तक नहीं पहुंचे हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, अडानी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है।
पिछले महीने ही बिल गेट्स को पछाड़कर बने थे चौथे अमरी व्यक्ति
अब टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) गौतम अडानी से आगे रह गए हैं। इसी साल अडानी, मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। अप्रैल में गौतम अडानी की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर गई और पिछले महीने ही वे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़कर दुनिया चौथे नंबर के सबसे रिचेस्ट व्यक्ति बन गए थे।
अडानी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर पहुंच गई है
सोमवार को अडानी की नेटवर्थ 1.12 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 137 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच गई। वहीं मुकेश अंबानी 91.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में मात्र 1.96 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इधर एलन मस्क 251 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले और एमेजॉन के जेफ बेजोस 152 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
अडानी ने डायमंड ट्रेडिंग से शुरु किया था कारोबार
अडानी ने डायमंड ट्रेडिंग से अपना कारोबार शुरू किया था। इसके बाद वे कोयले के कारोबार में घुस गए। आज अडानी ग्रुप कोल से लेकर पोर्ट्स, मीडिया, सीमेंट और डेटा सेंटर तक के बिजनस में है। अडानी ग्रुप मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है। यह ग्रुप देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर पोर्ट और एयरपोर्ट ऑपरेटर है।
बिल गेट्स और वॉरेन बफेट ने हाल ही में की है चैरिटी
अडानी ने दुनिया के कुछ सबसे अमीर अमेरिकी अरबपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है। बिल गेट्स ने हाल ही में जुलाई बताया कि उन्होंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 20 बिलियन डॉलर ट्रांसफर किया है। जबकि वॉरेन बफेट पहले ही 35 बिलियन डॉलर से अधिक चैरिटी को दान कर चुके हैं।
गौतम अडानी
गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदबाद में 24 जून 1962 को हुआ था। यह छह भाई-बहन हैं। बहुत कम लोगो को यह पता होगा कि अडानी का परिवार पहले आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हुआ करता था। अपेक्षाकृत रूप से गरीब होने के कारण इनका परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके के शेठ चॉल में रहता था। अडानी की पत्नी का नाम प्रीति है। वह पेशे से दांतों की डॉक्टर हैं और अडानी फाउंडेशन की मुख्य कर्ताधर्ता भी है। इनके दो पुत्र हैं, जिनके नाम करण और जीत है।
गौतम अडानी की बिजनस लिस्ट
अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड
अडानी पोर्ट्स
अडानी पावर
अडानी विल्मर
अडानी टोटल गैस
अडानी ग्रीन एनर्जी
अडानी एयरपोर्ट