Gippsland Earthworm : मिट्टी केचुओं के बारे में तो हम सब ही जानते हैं, बचपन में पढ़ा भी है कि केंचुए किसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। ये छोटे-छोटे केंचुए मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने में काफी मदद करते हैं। पर हम आपको उन छोटे केंचुओं के बारे में नहीं बल्कि ऐसे द्वीप के बारे में बताएंगे जहां दुनिया के सबसे बड़े केंचुए (Gippsland Earthworm) पाए जाते हैं। जो देखने में आपको सांप भी लग सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में साउथ गिप्सलैंड (South Gippsland) नाम का एक द्वीप है, जहां आपको केंचुए ही केंचुए मिलेंगे। दुनिया भर में ये द्वीप केंचुओं की घाटी के नाम से फेमस है। इस इलाके में बास रिवर वैली (Bass River Valley) में दुनिया के सबसे लंबे और मोटे केंचुए (Gippsland Earthworm) पाए जाते हैं।
इन केंचुओं यानी (जायंट गिप्सलैंड केंचुओं) की लंबाई लगभग सात फीट होती है। यहां सबसे बड़ा केंचुआ 12 फीट लंबा देखा गया है। ये जमीन से ऊपर कम और जमीन के नीचे ज्यादा पाये जाते हैं। जब तेज बारिश होती है, तब पूरी घाटी केंचुओं से भर जाती है।
इन केंचुओं (Gippsland Earthworm) की खोज तब हुई, जब कुछ काम करने वाले लोगों ने इन्हें देखा और सांप समझ लिया। इन केंचुओं को University of Melbourne के प्रोफेसर के पास लाया गया, तब पता चला कि ये तो केंचुए हैं। ये केंचुए नम जगहों पर ज्यादा रहते हैं।
गिप्सलैंड अर्थवॉर्म (Gippsland earthworms) साल में एक ही अंडा देती है, जिससे एक ही केंचुए का जन्म होता है। जन्म के वक्त ही ये केंचुए 1 फीट तक के होते हैं। साइंटिस्ट्स के अनुसार, इनकी लाइफ 10 साल तक होती है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.