Aadhar Card Update :अपने डाटा को सेफ रखने और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हर 10 साल में आधार को अपडेट जरूर करना चाहिए। UIDAI 14 दिसंबर तक आधार को अपडेट (Aadhar Card Update) करने की निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस दौरान बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन पोर्टल पर नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल या किसी डीटेल में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि अगर फोटो या बायोमेट्रिक डीटेल्स को चेंज करना है तो इसके लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।
सरकार 15 साल की आयु पूरा करने के बाद बायोमेट्रिक डाटा में परिवर्तन करने का सुझाव देती है। इससे आधार डाटा की वैलिडिटी और कंफर्म होती है। आधार डाटा में ऑनलाइन इस तरह करें चेंज –
Aadhar Card Update Process Step by Step –
- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के लिए लॉगइन और पासवर्ड बनाएं.
- My Aadhar टैब क्लिक करके ड्रॉप डाउन मेन्यू में अपडेट योर आधार पर क्लिक करें.
- यहां अपना 14 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड से वेरिफिकेशन करें.
- अपडेट आधार डिटेल्स (ऑनलाइन) पर क्लिक कर रजिस्टर्ड नंबर पर OTP के लिए कंफर्म करें. OTP ऑथेंटिकेशन के बाद उस डीटेल को चुनें, जिसे आप अपडेट करना या बदलना चाहते हैं.
- नए डीटेल्स को दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. जरूरी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
- लास्ट में सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक इस प्रोसेस को पूरा करें. इसके बाद आपको SMS के जरिए URN नंबर मिलेगा, जिससे आप अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also – फटाफट करवा लीजिये E-KYC, वरना निरस्त हो जाएगा आपका आधार कार्ड!
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.