Personal Loan Interest Rates 2025: अगर आप इस साल पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लीजिए कि किस बैंक की ब्याज दर सबसे कम है और कहां आपकी जेब पर सबसे कम असर पड़ेगा. मेडिकल जरूरत, शादी, ट्रैवल या किसी पुराने कर्ज को चुकाने जैसे कई कारणों से लोग पर्सनल लोन लेते हैं – और इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके लिए आपको कोई संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होती.
जानिए किस बैंक में कितना इंट्रेस्ट रेट है?
Personal Loan Interest Rates 2025
2025 में बैंकों ने अपने पर्सनल लोन की ब्याज दरों को अपडेट किया है. ज्यादातर बैंक 9.50% से लेकर 10.50% प्रति वर्ष की दर से लोन दे रहे हैं, लेकिन आपकी क्रेडिट स्कोर और रिपेमेंट कैपेसिटी के आधार पर यह रेट ऊपर-नीचे हो सकती है.
Bank of Maharashtra
- 9.50% प्रति वर्ष (सबसे सस्ता ऑफर), प्रोसेसिंग फीस 1% तक
State Bank of India (SBI)
- ब्याज दर 10.30% से 15.30% प्रति वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस 1.5% तक
ICICI Bank
- ब्याज दर 10.85% से 16.65% प्रति वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस 2% तक
हिडेन चार्जेस का रखें ध्यान!
- ब्याज के अलावा भी कई अतिरिक्त शुल्क होते हैं जो लोन लेते समय ध्यान देने जरूरी हैं:
- प्रोसेसिंग फीस – यह 0.5% से लेकर 3.5% तक हो सकती है, जो लोन राशि का हिस्सा होती है.
- GST – प्रोसेसिंग फीस पर 18% GST भी लगता है.
- प्री-पेमेंट या फोर-क्लोज़र चार्ज – अगर आप समय से पहले लोन चुका देते हैं, तो भी कुछ बैंक चार्ज करते हैं.
Indian Overseas Bank: प्रोसेसिंग फीस सिर्फ 0.5%
IndusInd Bank: प्रोसेसिंग फीस 3.5% या उससे भी ज्यादा
पर्सनल लोन के फायदे
- जल्दी अप्रूवल और आसान प्रक्रिया
- कोई सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं
- फिक्स्ड EMI और टेन्योर – प्लानिंग आसान
पर्सनल लोन के जोखिम
- ब्याज दर ज्यादा होती है
- EMI मिस करने पर क्रेडिट स्कोर पर असर
- लोन न चुका पाने की स्थिति में आगे लोन मिलना मुश्किल
जरूरी सलाह
पर्सनल लोन (Personal Loan Interest Rates 2025) लेने से पहले यह जरूर देखें कि EMI आपकी आय का 30-40% से ज्यादा न हो. ज्यादा ब्याज दर के चक्कर में छोटे टेम्प्टिंग ऑफर से बचें और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही लोन लें.
ALSO READ – GPT-5 Latest Update: GPT-5 से बदलेगा AI का पूरा नक्शा, गूगल-चीन के मॉडल रह जाएंगे पीछे!