Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद से गुरुवार को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने उड़ान भरी तो लंदन के लिए थी, लेकिन टेकऑफ के 3 मिनट बाद ही विमान क्रैश (Air India Plane Crash) हो गया. पायलट ने विमान के उड़ान भरने के बाद ही Mayday-Mayday चिल्लाया, पर तब तक देर हो चुकी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं पायलट ने ऐसा क्यों बोला? Mayday का मतलब क्या होता है और पायलट ने ऐसा क्यों बोला.
क्या होता है Mayday का मतलब?
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर पायलट ने “Mayday” क्यों चिल्लाया? क्या यह कोई कोड है या फिर चेतावनी?
दरअसल, “Mayday” एक इंटरनेशनल डिस्ट्रेस सिग्नल है जिसे किसी भी विमान, जहाज या पायलट उस समय इस्तेमाल करता है जब जान-माल को गंभीर खतरा होता है. यह शब्द यह बताता है कि स्थिति बेहद नाजुक है और तुरंत सहायता की जरूरत है.
तीन बार Mayday बोलने का कारण
विमान में संकट की स्थिति में रेडियो सिग्नल, नॉइज़ और अन्य इंटरफेरेंस के कारण पायलट को “Mayday” शब्द को तीन बार दोहराने के लिए कहा जाता है.
जैसे- Mayday Mayday Mayday – This is AI Flight 304 – Engine Failure – Requesting Immediate Assistance.
इस तरह एयर ट्रैफिक कंट्रोल को स्पष्ट रूप से समझ में आ जाता है कि स्थिति आपातकालीन है.
कब और कैसे हुई Mayday शब्द की शुरुआत?
“Mayday” शब्द की शुरुआत 1920 के दशक में ब्रिटेन के क्रॉयडन एयरपोर्ट से हुई थी। रेडियो ऑपरेटर फ्रेडरिक स्टैनली मॉकफ़ोर्ड ने इसका पहली बार इस्तेमाल किया.
यह शब्द फ्रेंच वाक्यांश “m’aider” से आया है, जिसका अर्थ है “help me” यानी मेरी मदद करो.
Mayday और अन्य डिस्ट्रेस कोड्स का अंतर
शब्द | उपयोग | स्थिति |
---|---|---|
Mayday | गंभीर खतरे में | जानमाल को खतरा, जैसे इंजन फेल |
Pan-Pan | जरूरी लेकिन जान को खतरा नहीं | तकनीकी खराबी, कम फ्यूल आदि |
Securité | सुरक्षा सूचना | मौसम अलर्ट, रूट क्लोजर आदि |
ALSO READ – 8 Horrific Plane Crashes: भारत में हुए अब तक के 8 भयानक प्लेन क्रैश, जब आसमान से आई मौत