Cyber Dost : बढ़ती टेक्नोलॉजी के टाइम में हर रोज लाखों लोग ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो रहे हैं। ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम का ऐसा काला सच है, जिसने लाखों लोगों को रातो-रात बरबाद कर दिया। जानकारी के अभाव में स्मार्टफोन पर सिर्फ एक या दो क्लिक और आपका पूरा खाता खाली। जीवन भर की इकट्ठा की हुई जमा पूजी, ठग के खाते में ट्रांसफर। लेकिन क्या आप ये जानते हैं, थोड़ी सी जानकारी और आपके कॉन्टैक्ट में सेव एक नंबर आपके पैसे वापस भी दिला सकता है, और आपको इन ऑनलाइन ठगों से बचा भी सकता है।
कुछ दिनों पहले हमारे ग्रुप के एक मेंम्बर को वाह्ट्सऐप (WhatsApp) पर एक Unknown नंबर से मैसेज आया, जिसपर पहले ही लिखा था Important, चैट ओपन करने पर लिखा था ‘click to query’, दोस्त भी परेशान ये कैसा जरुरी मैसेज है। थोड़ा सा दिमाग लगाया और तुरंत ग्रुप में उस चैट का screenshot शेयर किया तो पता चला ये एक फ्रॉड नंबर है। दरअसल एक ही दिन पहले उस दोस्त का गूगल एडसेंस अप्रूव हुआ था, जिसके बाद उसे ऐसे फ्रॉड मैसेज आने लगे। बस फिर क्या ‘Block’ का बटन दबाइये और छुटकारा पाइये, इनसे।
मोबाइल कॉन्टैक्ट में Save कर लें ये नंबर
लोग अब ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरुक हो रहे हैं। लेकिन अगर फिर भी आपके साथ कभी ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए, तो क्या करें। सबसे पहले तो आप आज ही, अपने कॉन्टैक्ट में Cyber Dost का नंबर सेव कर लें। ये नंबर है 1930, ऑनलाइन फ्रॉड होने के बाद अगर आप इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा देते हैं, तो आपके खोये हुए रुपये वापस मिलने के चांस काफी बढ़ जाएंगे।
Cyber Dost क्या है
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर क्राइम या ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने और इनकी शिकायत दर्ज कराने के लिए इस नेशनल हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है, पहले ये नंबर, 155260 का हुआ करता था, पर अब इसे 1930 कर दिया गया है। वैसे तो आप http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर भी जाकर अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, लेकिन ये थोड़ा लंबा प्रोसेस होता है। आप अपने स्थानीय साइबर पुलिस में भी जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
बिना देर किये करें शिकायत
जब भी आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो तो बिना देर करें, तुरंत इसकी शिकायत ‘साइबर दोस्त’ के नंबर पर दर्ज कराएं। इससे आपके खोये रुपये मिलने के चांसेज़़ थोड़ा बढ़ जाते हैं। आपके शिकायत करते ही, साइबर टीम अलर्ट हो जाती है, और जिस खाता नंबर से पैसे निकले हैं, और जिस खाता नंबर में आए हैं, उस पर नजर बनाए रखती है। शिकायत करने पर आपके पूरे रुपये वापस आ जाए इसकी कोई गारंटी तो नहीं, पर हाथ पर हाथ रख के बैठे रहने से अच्छा आप एक समझदारी भरा स्टेप लें और तुरंत अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत करें।
Cyber Dost को कर सकते हैं Follow
आप Twitter और Instagram पर भी Cyber Dost के पेज को Follow कर सकते हैं। इस पर आपको टाइम टू टाइम साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी जानकारियां शेयर की जाती हैं, जिससे आप ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों से भी Share करें और उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचाएं।