Pushpa 2 : कोई भी मौका हो, साइबर फ्रॉड्स उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 के सहारे साइबर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट्स में सेंध लगाने में जुटे हैं. वाट्सएप पर एंड्राइड एप्लिकेशन पैकेज (apk) फाइल भेज कर वह झांसा दे रहे हैं कि इसपर क्लिक कर पुष्पा-2 फिल्म को मोबाइल में डाउनलोड कर फ्री में देख सकते हैं. जबकि ऐसा करते ही साइबर फ्रॉड्स मोबाइल को हैक कर ठगी कर सकते हैं.
5 दिन के अंतराल में उत्तर प्रदेश के शहर अमरोहा में 4 वाट्सएप ग्रुप को इस एपीके फाइल के जरिए हैक भी कर लिया. इन ग्रुप से जुड़े किसी भी मेंबर ने वह फाइल डाउनलोड नहीं की, जिससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए. लोगों की सावधानी के चलते साइबर अपराधी किसी के साथ ठगी नहीं कर सके.
ये होती है एपीके फाइल
Pushpa 2 Fake Apk File
एपीके यानि एंड्राइड एप्लिकेशन पैकेज. यह एक फाइल फार्मेट है, इसका इस्तेमाल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर मोबाइल एप्लिकेशन को डिस्ट्रिब्यूट और इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है. एपीके फाइल में वे सारी कोडिंग होती है, जिसकी जरूरत किसी एप को डिवाइस पर सही तरीके से इंस्टॉल करने के लिए होती है. साइबर अपराधी अपनी कोडिंग की फाइल तैयार कर उसे एपीके के फॉरमैट में बदल देते हैं.
WhatsApp पर भेजते हैं
जैसे ही आप उसे ओपन करते हैं तो वह अपने आप ही मोबाइल में इंस्टाल हो जाती है. मोबाइल की स्क्रीन पर भी दिखाई नहीं देती. जबकि वास्तव में वह मोबाइल के सिस्टम में हिडन (छिप) रहती है. उसकी मदद से साइबर अपराधी मोबाइल को हैक कर लेते हैं.
बचाव का तरीका
सबसे पहले तो इस तरह की किसी व्यक्ति की ओर से भेजी गई एपीके फाइल को न खोलें. यदि खोल भी ली है तो फौरन ही मोबाइल का इंटरनेट डाटा बंद कर दें. बाद में मोबाइल की सेटिंग में जाकर सर्च आप्शन पर एपीके फाइल लिखकर सर्च करें. आपके मोबाइल में जितनी भी एपीके फाइल हैं, वह खुलकर सामने आ जाएंगी. उसके बाद एक-एक कर सभी को अनइंस्टॉल कर दें.
ALSO READ – Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने का कर रहे हैं प्लान, तो इन 10 फर्जी Websites से भूलकर भी न करें बुकिंग