Best Smartphones of 2024 : यूजर फ्रेंडली फीचर्स के साथ स्मार्टफोन अलग-अलग ‘प्राइस रेंज में आ रहे हैं, पर अपने लिए सबसे अच्छा फोन चुनना काफी मुश्किल होता है. स्लैब स्टाइल फोन से लेकर मॉडर्न फोल्डिंग फोन तक कई सारे फोन AI के बेहद बेहतरीन फीचर्स के साथ मौजूद हैं. ऐसे में अगर फोन लेने जा रहे हैं तो कुछ बातें जैसे बिल्ड, डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा, Os, UI और AI फीचर्स को देखना और जांचना जरूरी होता है. इस साल आइफोन 16 और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा जैसे फ्लैगशिप फोन से लेकर एआइ और फोल्ड फोन तक का खूब क्रेज रहा. आइए जानते हैं इन फोन में किन-किन खूबियों (Best Smartphones of 2024) ने यूजर्स को अपनी ओर अट्रैक्ट किया.
4 Best Smartphones of 2024
सबसे पॉपुलर फोन
एपल आइफोन 16 नए फीचर्स, सुविधाजनक (Convinient) एक्शन बटन और शानदार डिजाइन के साथ पेश आइफोन 16 एपल प्रेमियों के बीच खासा पॉपुलर रहा. एपल इंटेलिजेंस की सुविधाएं जुड़ जाने से इस फोन में एआइ फीचर्स के फायदे मिलने लगे हैं। स्क्रीन साइज (6.1 इच रेगुलर, 6.7 इंच प्लस माडल), बैटरी, कीमत के मामले में भी आइफोन 16 सीरीज को बेहतर माना जा सकता है.
प्रीमियम एंड्रायड फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा
एआइ फीचर्स के साथ लॉन्च गैलेक्सी एस 24 में ब्राइटर स्क्रीन, सॉलिड कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम, नया और फास्ट प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले मिलता है. मोबाइल फोटोग्राफी के लिए यह शानदार है. टेक्स्ट मैसेज को ट्रांस्लेट करने, सर्कल टू सर्च, स्केच टू इमेज जैसे एआइ फीचर्स इसको काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं.
बेस्ट फ्लिप फोन मोटोरोला रेजर प्लस
मोटोरोला रेजर डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है. इसकी 4 इंच की कवर स्क्रीन टू-इन-वन की तरह काम करती है. कई सारे का इसके आउटर डिस्प्ले पर किए जा सकते हैं, जैसे मैसेज पर रिएक्शन, वीडियो देखना, वीडियो कॉलिंग और गेम खेलना. इसमें फास्ट चार्जिंग, बेहतर कैमरा जैसी फीचर्स मिलती हैं.
बेस्ट एआइ फोन गूगल पिक्सल 9 प्रो और 9 प्रो एक्सएल
नए डिजाइन और सॉफ्टवेयर के साथ पेश पिक्सल 9 फोन एआइ के मामले में बेहतर फोन है. कन्वर्सेशनल जेमिनी लाइव का डीप इंटीग्रेशन और नए पिक्सल स्टूडियो के माध्यम से खूबसूरत तस्वीर बनाने जैसे फीचर्स इस फोन (Best Smartphones of 2024) को यूनिक बनाते हैं. कैमरा और परफॉर्मेस के मामले में भी ये फोन शानदार हैं.
साल 2024 में लाॉन्च हुए सभी फ्लैगशिप फोन खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं. अगर नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास आइफोन 16, गैलेक्सी एस 24 सीरीज से लेकर फोल्डेबल मोटो रेजर प्लस तक अनेक ऑप्शन मौजूद हैं. इन सभी फोन के आकार, कीमत और फीचर्स अलग-अलग हो सकते है, लेकिन कुछ बातें कामन है, जैसे अच्छी फोटो लेने, वीडियो स्ट्रीमिंग, बेहतर बैटरी जैसी फीचर्स मिलेगी. कम कीमत में अच्छी परफॉर्मेस वाले स्मार्टफोन भी मौजूद हैं.