Ratan Tata’s 10 Inspirational Words : भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. रतन टाटा को भरोसे का दूसरा नाम दिया. रतन टाटा न केवल एक सफल कारोबारी थे बल्कि बेहतरीन इंसान भी थे. बेहद अनुशासित और संतुलित व्यवहार वाले टाटा वह पहले उद्योगपति थे, जिन्होंने एक लाख में नैनो कार देने का संकल्प पूरा किया. आइये जानते हैं, रतन टाटा की कही हुई 10 अनमोल बातें (Ratan Tata’s 10 Inspirational Words), जिन्हें हर इंसान को पढ़ना समझना और जानना चाहिए..
Ratan Tata’s 10 Inspirational Words
रतन टाटा की कही 10 अनमोल बातें
- हम लोग इंसान हैं कोई कप्यूटर नहीं, जीवन का मजा लीजिए इसे हमेशा गंभीर मत बनाइए.
- जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत जरूरी हैं क्योंकि ECG में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं.
- हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है, लेकिन हम सब के पास बराबर अवसर है, अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए.
- अगर आप तेज चलना चाहते हैं, तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं, तो साथ-साथ चलें.
- अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो उन पत्थर का उपयोग अपना महल बनाने में कर लें.
- अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हे उसके नीचे भी काम करना पढ़ सकता है.
- मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता. मैं फैसला लेता हूं और फिर उसे सही सबित कर देता हूं.
- जिस दिन मैं उड़ान भरने में सक्षम नहीं रहुंगा, वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा.
- टीवी का जीवन असली नहीं होता और जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं होती. असल जीवन में आराम नहीं होता, सिर्फ और सिर्फ काम होता है.
- अपना जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहता है, इसकी आदत डाल लो.
READ ALSO : लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने पर मिलेगा ज्यादा पैसा, जानिए किन पॉलिसी पर लागू हुआ नियम