Aadhar Card Update : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को अपडेट करने की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है. अब 14 दिसंबर 2024 तक बिना शुल्क (Free Aadhar Card Update) दिए आधार कार्ड में जरूरी बदलाव किया जा सकता है. पहले इसकी अंतिम डेट 14 सितंबर थी. UIDAI नागरिकों को अपने आधार कार्ड पर दर्ज विवरण को बदलने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. खासकर उन लोगों को जिन्होंने 10 साल से अधिक समय पहले अपना आधार कार्ड प्राप्त किया था और अब तक कोई बदलाव नहीं किया है.
सरकार ने अब 3 महीने का और समय दिया है. इससे पहले भी समयसीमा को कई बार बढ़ाया जा चुका है.
ऑनलाइन ये बदलाव होंगे
निशुल्क सेवा यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट माय आधार पोर्टल पर उपलब्ध है. इसके साथ ही माई आधार ऐप पर भी लॉगइन किया जा सकता है. ऑनलाइन माध्यम से नाम, पता, लिंग, और जन्मतिथि में बदलाव किया जा सकता है.
इनके लिए आधार केंद्र जाना होगा
अगर किसी व्यक्ति को आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल बदलवाना है तो उसे नजदीक के आधार केंद्र जाना होगा। साथ ही बायोमेट्रिक से जुड़ी जानकारी जैसे फिंगर प्रिंट या आइरिस स्कैन को अपडेट (Aadhar Card Update ) कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा। बदलाव करने पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
इस तरह बदलाव करें
Aadhar Card Update Step by Step
- UIDAI की वेबसाइट ( https://myaadhaar.uidai. gov. in) पर जाएं
- होमपेज पर ‘आधार अपडेट’ का ऑप्शन चुनें. पता बदलवाना हैं तो अपडेट एड्रेस का विकल्प चुनें.
- फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP जनरेट करें.
- फिर ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ का ऑप्शन चुनें. इन्हें सत्यापित करें और फिर मांगे गए प्रमाणपत्र को अपलोड करें.
- इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) नंबर मिल जाएगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी
ऑनलाइन तरीके से आधार को अपडेट करने के लिए प्रमाणिक पहचान पत्र और निवास प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.
ये डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं- पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं या बारहवीं का रिजल्ट. पते के प्रमाण के तौर पर बैंक पासबुक, बिजली का बिल, फोन बिल, किराए का एग्रीमेंट, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन बिल या अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट्स.
ALSO READ : इस देश में 2 साल से कम उम्र के बच्चों के TV देखने पर बैन, मोबाइल पर भी लगा दिया रोक