Olympics and Paralympics 2024 ओलंपिक के एडवांस वर्जन की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुआ. फ्रांसीसी पियरे डी कूबर्टिन इसके जनक माने जाते हैं. वहीं बात करें पैराओलंपिक की तो इसकी शुरुआत 1948 में लंदन के एक सैन्य अस्पताल स्टोक मैंडविल में हुई. इसके श्रेय जर्मन न्यूरोलॉजिस्टस लुडविंग गुट्टमैन को जाता है. उन्होंने सेकेंड वर्ल्ड वॉर के विक्लांग पीड़ित और पूर्व सैनिकों को शारीरक व्यायाम के लिए प्रेरिरत करने का यह तरीका खोजा था. हालांकि तब ये स्टोक मैंडविल खेलों के रुप में जाने गए.
7 Differences Between Olympics and Paralympics 2024
- 1960 में रोम में आयोजित 9वें स्टोक मैंडविल खेलों को, जो ओलंपिक खेलों के एक हफ्ते बाद हुए. सही मायनों में पहला पैराओलंपिक खेल माना जाता है.
प्रतीक : दो लोगो, दो आदर्श वाक्य
ओलंपिक – 1913 में डी कूबर्टिन द्वारा डिजाइन पांच छल्ले पांच महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनके रंग अलग अलग राष्ट्रों के झंडों को दर्शाते हैं.
पैराओलंपिक : आधिकारिक प्रतीक पाने में 28 साल लगे. 1988 में सियोल पैरालिंपिक में पहला आधिकारिक लोगो बनाया गया. बाद में इसमें बदलाव हुए.
- 1988 में ओलंपिक छल्लों के पांच रंगों से पांच पत्तियों जैसी आकृति बनाई गई.
- 1994 में पैरालिंपिक लोगो में सिर्फ तीन आकृति (लाल, नीली, हरी) को रखा गया.
- 2003 इनमें और बदलाव कर के नीचे से मुड़े हुए अल्पविराम जैसी आकृतियां बनाई गई.
तारीखें : अलग कैलेंडर
पैरालिंपिक हमेशा ओलंपिक वर्ष में ही होते हैं मगर साथ साथ नहीं. 2001 के समझौते के अनुसार, 2008 में पैरालिंपिक खेल हमेशा ओलंपिक के कुछ दिनों के बाद ही आयोजित होंगे. पेरिस में यह अंतर 17 दिनों का है.
कॉम्पटीशन : एक खेल, उपकरण अलग
ज्यादातर खेलों में उपकरण अलग होते हैं. जैसे- व्हीलचेयर टेनिस में गेंद दो बार टप्पा खा सकती है, पैरा ताइक्वांडों में सिर्फ धड़ पर वार होता है. व्हीलचेयर बास्केटबाल में बास्केट की ऊंचाई 3.05 मीटर होती है.
कुछ खेल काफी सेम टू सेम होते हैं
पैरा जूडो में सिर्फ एक अंतर होता है. दृष्टिहीन खिलाड़ियों को विपक्षियों के कपड़ों के संपर्क में रहना होता है.
स्थान : मेजबान एक, जगह अलग
पेरिस 2024 ओलंपिक का शुभारंभ (Olympics and Paralympics 2024) सीन नदी के किनारे से ट्रोकाडेरो तक छह किलोमीटर लंबी भव्य प्रस्तुति के साथ हुआ. पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह शैंप्स – एलिसीज से प्लेस डे लॉ कॉनकॉर्ड तक आयोजित किया गया.
1988 से पहले ओलंपिक और पैरालंपिक (Olympics and Paralympics 2024) एक शहर या देश में नहीं होते थे. 1988 में सियोल पहला शहर बना जो दोनों खेलों का मेजबान रहा.
मेडल ; दो तरह के डिजाइन
ओलंपिक खेलों में एक तरफ फेमस छल्लों और विजय की ग्रीक गॉडेस नाइकी का चित्रण किया गया जबकि पैरालिंपिक में इसके प्रतीक को एफिल टॉवर के दृश्य के केंद्र में रखा गया है, जिसमें पेरिस 2024 ब्रेल में लिखा गया है. पदकों के दूसरी ओर का डिजाइन सेम टू सेम है, जिसमें एफिल टॉवर का एक हिस्सा भी शामिल है.
खेल और खिलाड़ियों की संख्या
ओलंपिक : 40 से अधिक विधाओं में 329 स्पर्धाएं. पेरिस में 16 दिन आयोजन. खिलाड़ी (10,500) ज्यादा थे.
पैरालंपिक : इन खेलों में 23 विधाओं में स्पर्धाएं होती है, जो अलग अलग तरह की विकलांगता श्रेणियों के कारण होता है. इस बार ओलंपिक से कम 11 दिनों में सभी स्पर्धाएं हो पूरी जाएंगी क्योंकि प्रतिभागी ओलंपिक के मुकाबले लगभग आधे 4400 हैं.
Credit – Hindustan Newspaper
ALSO READ : अब एक क्लिक पर मिलेगा फटाफट लोन, जानिए क्या है ULI ?