How to apply Passport Online : हम सभी जानते हैं कि विदेश यानी अब्रॉड में यात्रा के लिए पास्पोर्ट (Passport) एक जरुरी डॉक्यूमेंट है। लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। पासपोर्ट आवेदन (Passport apply) के लिए लोग कभी साइबर कैफे तो कभी पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाते रहते हैं। जबकि इंटरनेट और स्मार्टफोन की मदद से आप पासपोर्ट के लिए खुद से ही ऑनलाइन आवेदन (online apply) कर सकते हैं। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में स्टेट पुलिस द्वारा डॉक्यूमेंट्स को भरना और भौतिक सत्यापन शामिल है। इस डॉक्यूमेंट को सीधे आवेदक (Applicant) के आधिकारिक पते पर भी पोस्ट के जरिये भेजा जाता है।
पिछले कई सालों में भारत से विदेश यात्रा करने वालों बड़ी संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे Passport रिलेटेड सेवाओं की मांग में तेजी आई है। इसे पूरा करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा परियोजना (PSP) शुरू किया था। पासपोर्ट सेवा ने Passport और उससे संबंधित सेवाओं के लिए आवेदन करने और जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है।
अगर आप भी विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे हैं और Passport के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप पासपोर्ट सेवा वेब पोर्टल पर जा सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov.in. पर जाकर सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप पास्पोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Read Also – Best Budget Smartphones to buy on Flipkart Big Billion Days, 7-20 हजार के अंदर मिलेंगे ये बेहतरीन स्मार्टफोन
कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई
1 सबसे पहले पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov.in. पर जाएं
2 होम स्क्रीन पर New User Registration लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
3 रजिस्ट्रेशन के बाद पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल (Passport Seva Online Portal) पर जाएं और रजिस्टर्ड ID से Login करें
4 नए पासपोर्ट आवेदन करने के लिए लागू करें बटन पर क्लिक करें
5 फॉर्म में सभी जरुरी विवरण भरें और सबमिट करें
6 आपको View Saved/Submitted Applications का ऑप्शन दिखेगा, उसे ओपन कर लें
7 इसके बाद सेवा के लिए न्यूनतम शुल्क का भुगतान करने के लिए पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट लिंक पर क्लिक करें
8 नेट बैंकिंग या किसी अन्य विकल्प के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने के बाद, अपनी लेनदेन रिसिप्ट प्रिंट करने के लिए आवेदन रसीद प्रिंट करें लिंक पर क्लिक करें
9 आपको अपना आवेदन भरने के बाद नियुक्ति विवरण के साथ एक SMS भी आएगा। इसकी जरुरत पासपोर्ट कार्यालय में प्रूफ की तरह दिखाने के लिए जरुरत होगी
10 आपको आवेदन के दौरान जमा किए गए सभी मूल डॉक्यूमेंट्स के साथ एपॉन्टमेंट डेट पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) / क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) पर जाना होगा
Note – सभी पीएसके/पीओपीएसके/पीओ में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है। नियमित आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है, जबकि तत्काल Passport के लिए 2,000 रुपये आवेदन शुल्क है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.