Check Income Tax Notice : हाल के महीनों में साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। ठग इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए लॉटरी, लकी ड्रॉ, विदेश से सामान आना आदि तरीके अपनाते हैं। इन्हीं में एक तरीका है ई-मेल के जरिए इनकम टैक्स संबंधी नोटिस भेजना। कई मामलों में लोग ऐसे नोटिस पाकर परेशान हो जाते हैं और ठगों के झांसे में आ जाते हैं। अगर आपके पास भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस संबंधी कोई ई-मेल आता है तो घबराएं नहीं। सबसे पहले इस नोटिस के फैक्ट की जांच (Check Income Tax Notice) करें, आप घर बैठे ऑनलाइन इस नोटिस के फैक्ट की जांच कर सकते हैं।
सबसे पहले ये जानना भी जरूरी है कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सभी प्रकार की सूचनाएं केवल ई-मेल के जरिए भेजता है। कई बार सूचना भेजे जाने की जानकारी SMS के जरिए भी दी जाती है। आयकर विभाग के अधिकारी किसी भी करदाता को निजी तौर पर फोन करके कोई जानकारी नहीं देते हैं। आयकर विभाग केवल incometax.gov.in के जरिए ही ई-मेल भेजता है।
इस तरह से करें फैक्ट चेक
How to Check Income Tax Notice
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल https-/ www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.
- यहां क्विक लिक्स पर क्लिक करें. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिस/आदेश सत्यापन लिंक पर क्लिक करें.
- यहां फैक्ट के लिए 2 तरीकों में से एक का सेलेक्शन करें.
- पहले तरीके (Check Income Tax Notice) में पैन के जरिए नोटिस को चेक करें. इसमें पैन नंबर, सूचना का प्रकार (नोटिस, आदेश, आदि) आकलन वर्ष, नोटिस या आदेश जारी होने की डेट और वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- दूसरे तरीके में नोटिस में उपलब्ध प्रमाणपत्र पहचान नंबर (DIN) और OTP के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अब OTP दर्ज करके कंटीन्यू पर क्लिक करें, यदि नोटिस असली है तो तुरंत इसका कन्फर्मेशन हो जाएगा। यदि किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिलती है तो नोटिस नकली है और इस पर कोई ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
पूरी तरह फ्री है यह सर्विस
आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर नोटिस की सत्यता जांचने संबंधी सेवा पूरी तरह से फ्री है। कोई भी रजिस्टर्ड करदाता इस सेवा का इस्तेमाल कर सकता है।
PMJJBY Yojana : 436 रुपए एनुअल प्रिमियम पर मिलता है 2 लाख का कवर, जानिए कौन है इसके लिए एलिजिबल
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts