Stretch Three Robotics : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) के छात्र अब बीटेक एमटेक में स्ट्रेच थ्री रोबोटिक्स (Stretch Three Robotics) की पढ़ाई कर सकेंगे। संस्थान में रोबोटिक्स की आधुनिक स्टेट ऑफ द आर्ट लैब स्थापित की जाएगी। इसके तहत यूजी-पीजी स्तर पर रोबोटिक्स का नया कोर्स डेवेलप किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में जहां स्ट्रेच थ्री रोबोट के बारे में पढ़ाया जाएगा। साथ ही उसे बनाने पर भी लैब में काम होगा। इसके लिए संस्थान 28 लाख रुपये का स्ट्रेच थ्री रोबोट खरीद रहा है। स्ट्रेच थ्री रोबोट के ट्रेनिंग के साथ-साथ रोबोटिक्स के आधुनिक पाठ्यक्रम को विकसित करने के लिए संस्थान की तीन सदस्यीय टीम 8 जून को इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ जिनोवा और वारसा युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पोलैंड जा रही है।
टीम का नेतृत्व आईटी विभाग के प्रोफेसर वृजेंद्र सिंह करेंगे। वहां से टीम स्ट्रेच थ्री रोबोटिक्स का प्रशिक्षण लेंगे। खेती, परिवहन, मेडिकल, ऑटोमेशन आदि जैसे भारत के अलग अलग फील्ड्स में समस्या समाधान के लिए रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी का विकास किया जाएगा।
ट्रेनिंग के बाद टीम भारत के अन्य शिक्षण संस्थानों में लगातार प्रशिक्षण भी करवाएगी। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स को जो पाठ्यक्रम विकसित किया जा रहा है। इसमें प्रोटोटाइपिंग उपकरण, मोबाइल रोबोट्स, ड्रोन्स के साथ- साथ इनसे संबंधित आर्टिफिशल इंटेलीजेंस बेस्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ साथ कॉग्निशन डेवलपमेंट भी पढ़ाया जाएगा। जिससे की स्टूडेंट्स रियल रोबोटिक्स को सीख सकें और रियल लाइफ की समस्या को हल कर सकेंगे। इससे नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता को नया आयाम मिलेगा।
अपने शरीर का विस्तार कर लेता है Stretch Three Robotics
अमेरिका की हेलो रोबोट नाम की कंपनी द्वारा निर्मित स्ट्रेच फ्री (Stretch Three Robotics) अपनी तरह का एक अनोखा रोबोट है। जो घर में अलग-अलग जगह जाकर दैनिक जीवन में होने वाले कार्यों को करने में सक्षम है। चाहे कपड़ों को सलीकेवार तय करना हो, कांच के नाजुक बर्तनों को अलमारी में सजा कर रखना हो या किसी सामान को एक-कमरे से दूसरे कमरे में रखना हो।
रोबोट ये सभी काम आसानी से कर सकता है। इन्हीं क्षमताओं के चलते यह रोबोट किसी भी दिव्यांग व्यक्ति के लिए घर में एक कारगर सहायक की भूमिका निभाने में सक्षम है। अपने शरीर का विस्तार कर अलग अलग काम करने की क्षमता पर ही इसका नाम स्ट्रेच थ्री (Stretch Three Robotics) रखा गया है। ट्रिपलआईटी के वैज्ञानिक इस रोबोट की तरह ही और जटिल कार्य करने में सक्षम रोबोट का भी निर्माण करेंगे।
क्या है Call Spoofing ? स्कैमर्स चुरा लेंगे आपकी पहचान, ले लेते हैं आपके मोबाइल का एक्सेस
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts