Filing ITR : इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने को ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा शुरू कर दी है। करदाताओं ने ITR दाखिल करना भी शुरू कर दिया है। कर विशेषज्ञों का कहना है कि इसे भरते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है। गलती होने पर विभाग करदाता (Tax Payer) को नोटिस भेज सकता है। टैक्स छूट दावों या किसी भी तरह से लेन-देन में अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना भी लगा सकता है, इसलिए आयकर रिटर्न भरते (Filing ITR) समय 5 बातों का ध्यान जरूर रखें।
इन 5 बातों को न करे नजरअंदाज
5 Things to Keep in Mind When Filing ITR
बैंक खाते में पैसे जमा करना
किसी बैंक या को-ऑपरेटिव बैंक में सालभर में 10 लाख या इससे अधिक रकम नगद जमा किया है तो उसकी विस्तृत जानकारी आईटीआर में देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर टैक्स पेयर आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ जाएगा।
क्रेडिट कार्ड बिल अधिक भुगतान का
टैक्स पेयर अगर क्रेडिट कार्ड के बिल के रूप में एक बार में एक लाख रुपये से अधिक नकद जमा करता है तो आयकर विवरण मांग सकता है। वहीं, 10 लाख रुपये से अधिक के बिल का भुगतान नगद में करने पर उसका स्रोत बताना होगा।
प्रॉपर्टी की खरीदारी
यदि करदाता ने एक वित्त वर्ष में 30 लाख रुपये या इससे अधिक की अचल संपत्ति नगद में खरीदी है तो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रार इसकी जानकारी आयकर विभाग को देगा। करदाता ने ITR में इसका खुलासा नहीं किया तो विभाग नगद लेनदेन के बारे में पूछताछ कर सकता है। करदाता को उन पैसों के स्रोत की भी जानकारी (Filing ITR) देनी होगी।
शेयर और म्यूचुअल फंडों की खरीदारी
करदाता शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर और बॉन्ड में नकद निवेश करता है तो उसकी भी जानकारी ITR में देनी होगी। आयकर विभाग के नियम के अनुसार, एक वित्त वर्ष में इनमें 10 लाख रुपये से ज्यादा निवेश करने पर विभाग पूछताछ कर सकता है।
FD में नगद देना
अगर किसी करदाता ने एक साल में अपनी एफडी में 10 लाख रुपये से ज्यादा नकद में जमा करता है तो इसे इसके स्रोत की जानकारी देनी होगी। इसलिए नोटिस से बचने के लिए ऑनलाइन तरीके से एफडी में निवेश कर सकते हैं। इससे विभाग के पास आपके लेनदेन का रिकॉर्ड रहता है।
एआईएस जरूर जांचें
इंकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय वार्षिक सूचना रिपोर्ट का प्रयोग करें। यह वित्त वर्ष में किए लेनदेन का ब्योरा होता है। इसमें 46 तरह के लेनदेन की सूचनाएं होती हैं। रिटर्न भरते समय अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो एआईएस से मिलान कर उसे ठीक किया जा सकता है।
Fixed Deposit पर ये 2 बैंक दे रहे अधिक ब्याज ! सीनियर सिटीजन को भी मिलेगा अधिक रिटर्न
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts