Invest in Gold : बीते कुछ दिनों में गोल्ड के दाम जिस तरह से भागे हैं, इसमे कोई दोराय नहीं कि सोना इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन है। गोल्ड एक टेंजिबल एसेट है जो आंतरिक मूल्य रखती है। इसमें बाकी एसेट की तरह डेप्रिसिएशन की संभावना कम होती है. पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइ करने के लिए एक शानदार ऑप्शन है। इन्फ्लेशन के खिलाफ सोना एक टिकाऊ ऑप्शन है। इसलिए शायद हमारी घर की महिलाएं शेयर, बॉन्ड में इंवेस्ट करने की बजाय गोल्ड में इन्वेस्ट (Invest in Gold) करना ज्यादा पसंद करती हैं। चलिए आज जानते हैं गोल्ड में इन्वेस्ट करने ते 3 बेहतरीन टिप्स..
3 Best Options To Invest In Gold
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सरकार की ओर से जारी किए गए, ये बॉन्ड सोने के अंतर्निहित मूल्य के साथ गारंटीकृत रिटर्न की पेशकश करते हैं। ये एक सेफ और कम जोखिम वाला ऑप्शन है। एसजीबी 8 साल की निश्चित लॉक-इन अवधि के साथ आते हैं। इन बॉन्डों को सोने के ग्राम के गुणकों में विभाजित किया जाता है, जिसमें न्यूनतम इन्वेस्ट 1 ग्राम सोने पर निर्धारित होता है। एसजीबी आठ साल के कार्यकाल के साथ आते हैं, जिससे पांचवें साल के बाद इससे बाहर निकलने का ऑप्शन मिलता है। ये बॉन्ड 2.5 परसेंट की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करते हैं। मैच्योरिटी पर बॉन्ड को सोने के मौजूदा बाजार मूल्य पर भुनाया जाता है।
डिजिटल गोल्ड
यह छोटी मात्रा में सोने में निवेश (Invest In Gold) करने का एक बेहतर तरीका है। 500 रुपये से शुरू होने वाली सोने की एसआईपी के जरिये भी आप इसमे इन्वेस्ट कर सकते हैं। एसआईपी के जरिये इकट्ठा हुए पैसे को आप एकमुश्त फिजिकल गोल्ड में भी बदल सकते हैं, जो महिलाएं सोना रखने की इच्छा रखती है, वे डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकती हैं। ये ध्यान देना जरूरी है कि डिजिटल सोने की सुरक्षा की विश्वसनीयता पर निर्भर करती है।
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड
ये अनिवार्य रूप से म्यूचुअल फंड है जो सोने की कीमत को ट्रैक करते है। ईटीएफ में इन्वेस्ट आपको लिक्विडिटी देता है। इसे स्टॉक एक्सचेंजों पर आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है।
ALSO READ – Loan on RD : RD पर उठा सकते हैं लोन, Rule 72 से जानिए कितने साल में होगा पैसा डबल
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts