Ghazipur SI arrested : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सब इंस्पेक्टर को उन्हीं के थाने में गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, एंटी करप्शन टीम ने दरोगाजी को उन्हीं के थाने में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम आफताब आलम बताया जा रहा है। SI आफताब आलम ने एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी SI के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई (Ghazipur SI arrested) शुरु कर दी गई है।
किस बात के लिए मांगी रिश्वत
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला गाजीपुर के सादात थाने का है। यहां संजय यादव नाम के एक शख्स ने एंटी करप्शन टीम से रिश्वत मांगे जानी की शिकायत की थी। संजय यादव ने बताया कि बीते 20 फरवरी को उनकी कार जब्त कर ली गई थी। जब वे कार छुड़ाने के लिए थाने गए तो उन्हें पता चला कि उनकी कार सीज़ कर दी गई है। संजय का आरोप है कि 23 फरवरी को उनकी कार छोड़ने के लिए SI ने 50 हजार रुपये की डिमांड की, बाद में 25 हजार रुपये में डील डन किया।
इस तरह पकड़े गए दरोगाजी
Ghazipur SI arrested
संजय यादव ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की और पूरा मामला बताया। फिर क्या वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने जैसा कहा संजय ने वैसा ही किया। 2 अप्रैल को संजय पैसा लेकर थाने गए और आरोपी SI को रिश्वत की रकम दी। तुरंत एंटी करप्शन टीम वहां पहुंची और दरोगाजी को रंगे हाथ (Ghazipur SI arrested) पकड़ लिया।
एंटी करप्शन टीम आरोपी SI आफताब आलम को हिरासत में लेकर गाजीपुर जनपद के ही बहरियाबाद थाने ले गई। आफताब आलम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित संजय यादव की शिकायत में उसी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी आलोक त्रिपाठी का भी नाम लिया गया है, दूसरे आरोपी का भी पता लगाया जा रहा है।
Devil Comet : धरती के तरफ आ रहा डेविल कॉमेट, इस तारीख को होगा सबसे नजदीक
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts