Devil Comet : एक कॉमेट है, जिसका नाम है 12पी/ पॉन्स-ब्रूक्स. यह हरे रंग का शैतान कॉमेट है. फिलहाल तो यह सूरज की तरफ जा रहा है लेकिन जल्द ही धरती न की तरफ आएगा। इसके बर्फीले दिल व के चारों तरफ रोशनी का घुमावदार द घेरा है, जिसे फोटो ट्रिक से देखा गया. ए इस हरे शैतानी कॉमेट का आकार एक न शहर के बराबर है। यह इस साल धरती के नजदीक से गुजरेगा। इसे हरा शैतान (Devil Comet) इसलिए कहा जा रहा क्योंकि इसके चारों तरफ हरे रंग की रोशनी निकल न रही है।
कॉमेट क्रयोवॉल्कैनिक
कॉमेट केंद्र के चारों तरफ बर्फ, गैस और धूल है, जिसे कोमा कहते हैं। यहां से कॉमेट के केंद्र में मौजूद पदार्थ धीरे-धीरे बाहर निकलता रहता है। यह कॉमेट क्रयोवॉल्कैनिक है, यानी जैसे ही सूरज की रोशनी इससे टकराती है, यह बर्फ के फव्वारे उगलता है।
क्यों कहते हैं Devil Comet
हरा शैतान (Devil Comet) कॉमेट के बारे में पिछले साल चर्चा शुरू हुई। जब जुलाई में यह अंतरिक्ष में दिखाई पड़ा। इसे शैतान इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका कोमा लगातार अपना आकार बदल रहा है। इससे पहले इसके सिर पर सींग निकली हुई थी। इसलिए इसे हरा शैतान कॉमेट बुलाया जा रहा था। लेकिन अब इसकी सींग गायब हो चुकी है। अब कोमा का आकार फिर से बदल चुका है।
इस दिन होगा ये धरती के सबसे नजदीक
फिलहाल यह कॉमेट (Devil Comet) हमारे सौर मंडल के अंदरूनी हिस्से में 64,500 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सूरज की ओर जा रहा है. 24 अप्रैल 2024 को यह सूरज के सबसे नजदीक रहेगा. यह हरा शैतान कॉमेट धरती के सबसे नजदीक 2 जून 2024 को आएगा. तब यह खुले आसमान में देखा जा सकेगा।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts