Dinner In Space : अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेस वीआईपी जल्द ही अंतरिक्ष में डिनर (Dinner In Space) का अनुभव देने वाली है। कंपनी ने 6 घंटे की हाई-टेक स्पेस बैलून ट्रैवल के लिए एक मिशेलिन स्टार रेस्तरां से नीदरलैंड के शेफ रसमस मंक को हायर किया है। बता दें, इस ट्रैवल के लिए 6 लोगों को चुना जाएगा। जिन्हें पृथ्वी के एटमॉस्फेयर के 99 परसेंट ऊपर डिनर कराया जाएगा। इसके लिए एक टिकट की कीमत करीब 4.10 करोड़ होगी। 6 घंटे की यह ट्रैवल अगले साल से शुरू होगी।
Wi-Fi की फैसिलिटी मिलेगी
Dinner In Space
स्पेस बैलून जैसे ही समुद्री स्तर से 1 लाख फीट ऊपर पहुंचेगा, बैलून में मौजूद पैसेंजर्स को वाईफाई की सुविधा मिलेगी। इसके जरिए वो अपनी ट्रैवल को सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम कर सकेंगे।
फाइनल MENU तय नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, पैसेंजर्स को स्पेस बैलून (Dinner In Space) में खास डिनर परोसा जाएगा। इसके लिए शेफ रसमस मंक स्पेशल मेन्यू तैयार कर रहे हैं। यह अंतरिक्ष की थीम पर आधारित होगा। फिलहाल मेन्यू फाइनल नहीं किया गया है। शेफ रसमस कोपेनहेगन के रेस्तरां एल्केमिस्ट में काम करते हैं। इन्हें पिछले 4 साल के अंदर बेहतरीन खाने और सुविधा के लिए 2 बार मिशेलिन स्टार मिल चुका है।
अगले महीने से शुरू होगी टेस्ट ड्राइव
ये रेस्टुरेंट दुनिया के 50 सबसे अच्छे रेस्टुरेंट की लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है। महंगी टिकट होने के बावजूद ट्रैवल की अनाउनंस्मेंट होने के 24 घंटे के अंदर ही लोग इसके लिए रेजिस्टर कराने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ट्रैवल के लिए टेस्ट ड्राइव अप्रैल 2024 में शुरू होगी। वहीं, ट्रैवल के लिए इस्तेमाल हो रहा नेपच्यून स्पेसशिप कोई रॉकेट नहीं है। इसे किसी ट्रेनिंग या खास तरह के गियर की जरूरत नहीं होती। इसमें एक प्रेशराइज्ड कैप्सूल को स्पेस की मदद से ऊपर उठाया जाता है।
ALSO READ – Gold Nanoparticles से सोने की तरह चमकने लगेगी आपकी स्किन ! भारत ही नहीं पैरिस यूनिवर्सिटी ने भी किया दावा
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts