Nitish Kumar Promise : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वादा किया (Nitish Kumar Promise) कि वह अब भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ रहेंगे और “इधर-उधर नहीं भटकेंगे”। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पर ही तंज कसा तो स्टेज पर पीएम मोदी के साथ बैठ सभी नेता भी हंस पड़े।
नीतीश कुमार ने किया वादा
Nitish Kumar Promise To PM Modi
बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से कहा- ‘आप पहले भी आए थे पर मैं गायब हो गया था लेकिन मैं अब आपके साथ हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता (Nitish Kumar Promise) हूं कि हम अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। हम साथ रहेगे, आप एक ही।’
9वीं बार बन चुके बिहार के CM
नीतीश कुमार का ये वादा (Nitish Kumar Promise) उनकी पार्टी JDU के महागठबंधन को पीछे छोड़ते हुए फिर से एनडीए में शामिल होने के एक महीने से अधिक समय बाद आया है। जनवरी में, नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि भले ही जद (यू) और राजग पूरे पांच साल तक एक साथ नहीं रहे, फिर भी वे एक-दूसरे के साथ मिलकर बहुत सारे काम करने में कामयाब रहे।
औरंगाबाद में सभा PM मोदी की बिहार यात्रा के लिए आयोजित की गई थी जहां पीएम 34,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए तैयार हैं। नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर प्रधानमंत्री से वादा किया कि वह दोबारा गठबंधन से नहीं हटेंगे।
ALSO READ – टच स्क्रीन को कहिए Bye-Bye, अब आखों की पुतलियों से चलेगा स्मार्टफोन !
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts