Man Demands Wife’s Kidney : पति-पत्नी के तलाक के कई मामले आपने सुने या देखे भी होंगे। तलाक के मामले में सेटल्मेंट के तौर पर पति को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भी देते सुना होगा। या कुछ मामलों में पत्नी को भी सेटल्मेंट अमाउंट देने की बात सुनी होगी। पर तलाक का एक ऐसा केस सामने आया जहां पति ने अपनी पत्नी से सेटल्मेंट के तौर पर गाड़ी-घर या जमीन नहीं, बल्कि पत्नी की किडनी (Man Demands Wife’s Kidney) की मांग करली। कि़डनी नहीं देने पर पति ने 1.2 मिलियन पाउंड लगभग 12 करोड़ रुपये मांगे। कोर्ट ने इस अजीबो गरीब केस में अपना फैसला भी सुनाया। चलिए जानते हैं ये पूरा मामला क्या था।
Why, Man Demands Wife’s Kidney
क्यों मांगी किडनी ?
डेली स्टार वेबसाइट में पब्लिश्ड के अनुसार, डॉ रिचर्ड बतिस्ता नाम के एक व्यक्ति ने 1990 में डॉनेल नाम की एक महिला से शादी की थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। साल 2001 में रिचर्ड की पत्नी डॉनेल के एक बीमारी के चलते रिचर्ड ने अपनी एक किडनी पत्नी को डोने करने का डिसीजन लिया। लगभग चार साल बाद डॉनेल ने अपनी पति से तलाक की मांग की। रिचर्ड ने अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया। इसके साथ ही तलाक के लिए जो किडनी उन्होंने डोनेट की थी उसे वापस करने की शर्त रख दी।
डॉ ने क्या कहा
मेडिकल एक्सपर्ट्स के सामने जब रिचर्ड की शर्त (Man Demands Wife’s Kidney) को रखा गया तो एक्स्पर्ट्स ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया और कहा कि किडनी वापस करना असंभव है। इससे डॉने की जान भी जा सकती है। एक्स्पर्ट्स ने ये भी कहा कि किडनी डोनेट कर देने के बाद अब वो डॉनेल की बॉडी में है इसलिए किडनी पर रिचर्ड का कोई अधिकार नहीं वो डॉनेल की है।
कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया
पति की इस अजीबो गरीब मांग पर नासाउ काउंटी सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपने फैसला में कहा रिचर्ड ककी कोई भी मांग नहीं मानी जाएगी। अदालत ने अपने10 पन्नों के फैसले में कहा कि पति की मांग मानी नहीं जा सकती और ये कानून के अनुसार किए जाने वाले समाधान के उलट है। इस बात की भी आशंका है कि ऐसी मांगों के चलते पति किसी आपराधिक मुकदमे में फंस सकता है।
ALSO READ – ये Liquid Cocaine क्या है? इंडिया में ड्रग्स स्मगलिंग करने की नई Technique!
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts