Gold Pickaxe : डाटा सेफ्टी और प्राइवेसी के मुद्दे पर आईफोन सबका पसंदीदा डिवाइस हैं, लेकिन अब आईफोन यूजर्स के लिए भी टेंशन वाली बात सामने आई है। नई रिपोर्ट में पता चला है कि आईफोन को ट्रोजन के जरिये हैकर निशाना बना रहे हैं। रिसर्चर्स ने iOS में एक मैलवेयर पाया है, जो यूजर के बैंक अकाउंट, फेस आईडी और बायोमैट्रिक डाटा चुरा सकता है। सिंगापुर में कार्यरत सुरक्षा अनुसंधान फर्म ग्रुप- आईबी ने आईफोन यूजर को वॉर्निंग जारी की है। एप्पल को भी इसके लिए सचेत किया गया है।
क्या है ट्रोजन का नाम
ग्रुप आईबी के रिसर्चर्स ने iOS में ‘गोल्डपिकैक्स. आईओएस’ (Gold Pickaxe) नाम का एक ट्रोजन पाया है, जिसे गोल्डडिगर कहा जा रहा है। फर्म ने बताया, हैकर इस मैलवेयर की मदद से चोरी किए गए बायोमैट्रिक डाटा से डीपफेक कर सकते हैं। वहीं आईडी और SMS को हैक कर साइबर ठगो का बैंक अकाउंट तक भी आसानी से पहुंचने का खतरा है।
पहली बार आईफोन पर हमला
Gold Pickaxe
ग्रुप आईबी के मुताबिक, यह ट्रोजन एंड्रायड डिवाइस पर ही एक्टिव था, लेकिन पहली बार ट्रोजन (Gold Pickaxe) ने आईफोन को टारगेट किया है। ग्रुप आईबी के अनुसार, इस ट्रोजन के लिए गोल्डफैक्ट्री कोडनेम के हैकर को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह मुख्य रूप से एशिया-प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र में स्थित आईफोन यूजर को निशाना बना रहे हैं।
फर्म ने बताया कि वियतनाम और थाइलैंड में यह हैंकिग की गई है। आशंका है कि गोल्डफैक्ट्री भारत समेत एशिया के अन्य देशों में भी हैंकिग कर सकते हैं।
लिंक भेजकर बनाते हैं निशाना
- ट्रोजन इंवेंट करने वाले हैकर ने ऐप्पल के मोबाइल एप्लिकेशन परीक्षण प्लेटफॉर्म टेस्टफ्लाइट का इस्तेमाल किया। बाद में एप्पल ने धोखाधड़ी का पता लगते ही टेस्टफ्लाइट से मैलवेयर को हटा दिया.
- हैकर्स ने यूजर को मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट प्रोफाइल स्थापित करने के लिए एक मल्टी-स्टेज लिंक भेजना शुरू किया। इसमे बैंक, आईडी से जुड़ी जानकारियों को अपडेट करने की बात कही.
खुद को इस तरह बचाएं
- ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और सोशल मीडिया पोस्ट में मिले किसी भी Unknown लिंक पर क्लिक न करें
- नया ऐप इंस्टॉल करते समय परमिशन से ध्यान से पढ़ें और समझें
- अपने मैसेंजर में अनजान लोगों को न जोड़ें और अपने बैंक से कॉन्टैक्ट करते समय ऑफिशियल नंबर ढूंढें, वायरस का शक होने पर पॉप-अप पर क्लिक न करें.
- भारत सरकार आईफोन, एप्पल लैपटॉप और वॉच से जुड़े खतरों को लेकर कई ई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है। सरकार हर बार अलर्ट के तौर पर मैसेज भेजती है ताकि यूजर फोन हैकिंग को लेकर सावधान रहे।
ALSO READ – 5 तरह के Cyber Fraud सबसे ज्यादा ! ‘गोल्डन आवर’ में करे दे इस नंबर पर कॉल, बच जाएंगे पैसे
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts..