Suhani Bhatnagar : आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता कुमारी फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 17 फरवरी को दिल्ली में निधन हो गया। सुहानी 19 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुहानी को पैर में फ्रैक्चर के बाद दवा का साइड इफेक्ट हुआ था। सुहानी के मौत की पुष्टि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने की है।
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिखा है- “हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, दंगल।” सुहानी के बिना अधूरा हूँ।” नोट के अंत में लिखा था, “सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी, तुम्हें शांति मिले।”
‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी ने कहा- सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने वाला और हृदय विदारक है। वह बहुत खुशमिजाज और उत्साह से भरपूर थीं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुहानी (Suhani Bhatnagar) को पहले पैर में फ्रैक्चर हुआ था और इलाज के दौरान उन्हें जो दवा दी गई थी, उससे कथित तौर पर साइड इफेक्ट हुआ। बताया गया है कि उनके शरीर में पानी जमा (वाटर रिटेंशन) होने लगा था, जिसे उनकी असामयिक मृत्यु का कारण माना गया है। हालाँकि, इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
वाटर रिटेंशन क्या होता है ?
वॉटर रिटेंशन एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से शरीर के अंदर पानी भरने लगता है। ऐसे स्थिति में शरीर फूलने लगता है। इसकी वजह से हाथ, पैर, चेहरे और पेट की मांसपेशियों में सूजन बढ़ जाती है। शरीर का वजन हर दूसरे दिन घटता-बढ़ता रहता है।
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में सुहानी (Suhani Bhatnagar) का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एम्स में चल रही था Suhani Bhatnagar का इलाज
बताया जा रहा है कि सुहानी (Suhani Bhatnagar) इलाज के लिए काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। 2016 की फिल्म ‘दंगल’ में युवा बबीता कुमारी फोगाट का किरदार निभाने के बाद सुहानी को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने आमिर खान, साक्षी तंवर और ज़ायरा वसीम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। वह कुछ विज्ञापनों का भी हिस्सा थीं।
जबकि उनकी को-एक्टर ज़ायरा ने जून 2019 में सार्वजनिक रूप से फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी, जबकि सुहानी ने भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं थीं। सुहानी की आखिरी पोस्ट नवंबर 2021 में थी।
ALSO READ – OpenAI Sora : अब शब्द लिखिए और एआई बना देगा धासू वीडियो, ओपन AI ने लॉन्च किया सोरा
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts..