2 Step Verification : टेक्नोलॉजी जितनी ज्यादा एवांस होती जा रही है। साइबर ठग खुद भी उसके साथ एडवांस कर रहे हैं। आज बड़े पैमाने पर मोबाइल यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हो रहा है। ऐसे में सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े कई सवाल दुनिया के सामने आए हैं। सरकार भी बैंकों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए कई बड़े फैसले ले रही ही। डाटा चोरी को ध्यान में रखते हुए गूगल अपने यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) की फेसिलीटी देता है, जिसे ऑन कर के आप अपना डाटा लीक होने से बचा सकते हैं।
आइये 9 स्टेप्स में जानते हैं, गूगल के 2 Step Verification को कैसे ऑन करना है –
- गूगल अकाउंट को सिक्योर करने के लिए सबसे पहले आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) को ऑन करें.
- जैसे ही आप इस पेज को ओपन करेंगे तो राइट साइड पर आपको स्टार्ट का ऑप्शन दिखेगा.
- Start बटन पर क्लिक करने पर गूगल आपसे Email ID और पासवर्ड मांगेगा.
- ईमेल आईडी डालते ही नीचे ऑप्शन में ट्राई इट नाउ (Try it Now) का ऑप्शन शो करेगा.
- जैसे ही आप Try it Now पर क्लिक करेंगे तो गूगल की तरफ से आपको एक मैसेज भेजा सेंड किया जाएगा.
- इस मैसेज को ओपन करने के बाद आपको Yes करना होगा, फिर आपको आपना मोबाइल नंबर टाइन करना होगा.
- मोबाइल नंबर को डालकर क्लिक करेंगे तो आपको एक कोड आएगा, जिसे आपको डालना होगा.
- कोड डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
- सभी जानकारी सबमिट करते ही आपका गूगल अकाउंट पहले के कम्पैरिजन में ज्यादा सेफ हो जाएगा.
टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) इनेबल होने से आपको ये सेफ्टी मिल जाती है कि अगर कभी आपका जीमेल हैक होता है या उसे कोई अंजान शख्स ओपन करने की कोशिश करता है तो गूगल सबसे पहले आप से उसे कंफर्म करने को पूछेगा। और एक कोड सेंड करेगा। अगर आपको लगता है कि ये लॉगइन सेफ नहीं है तो आप उसे तुरंत रिजेक्ट कर सकते हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- अकाउंट को टू-स्टेप वेरिफिकेशन करने के बाद भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
- कई बार सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद भी अकाउंट हैक हो जाता है। ऐसे में वेरिफिकेशन के बाद इन बातों का भी जरूर ध्यान रखें.
- G Mail का पासवर्ड हमेशा ही स्ट्रांग रखें.
- किसी दूसरे फोन या लैपटॉप में लॉग इन करने से बचें। इसके अलावा गूगल अकाउंट ओपन करने के बाद आप किसी दूसरे पेज पर क्लिक न करें.
ALSO READ – Juice Jacking Scam : जब तक मोबाइल होगा चार्ज, तब तक बैंक अकाउंट में नहीं बचेगा पैसा! RBI ने किया अलर्ट