66th Grammy Award : ग्रैमी अवॉर्ड्स के 66वें एडिशन में इंडिया ने भी अपना जलवा कायम रखा। इस फंक्शन में जिरिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर समेत कई अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए। वही इंडिया ने भी 66वें ग्रैमी अवॉर्डस में बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय सिंगर शंकर महादेवन और फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रेमी अवॉर्ड (66th Grammy Award) से सम्मानित किया गया है।
इन 3 लोगों को मिला 66th Grammy Award
शंकर महादवेन और जाकिर के बैंड शक्ति के एल्बम दिस मोमेंट को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा, राकेश चौरसिया ने भी दो अलग-अलग कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं। उन्होने, बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम की कैटेगरी में एज वी स्पीक और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ‘पश्तों’ गाने के लिए भी अवॉर्ड पाया है।
जाकिर हुसैन को दूसरी बार मिला ग्रैमी
फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए एक बार नहीं बल्कि चार बार नॉमिनेट किया जा चुका है। किसी भी कलाकार के लिए यह बड़ी अचीवमेंट है। 2008 में जाकिर ने ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट के लिए ‘बेस्ट कंटेम्परेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड को अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने इस साल फिर एक बार ये अवॉर्ड (66th Grammy Award) हासिल कर लिया है।
शंकर महादेवन ने वाइफ को डेडिकेट किया अवॉर्ड
शंकर महादेवन ने ग्रैमी अवॉर्ड (66th Grammy Award) अपनी वाइफ को डेडिकेट किया। जब उनको स्टेज पर अवॉर्ड के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, ‘बैंक यू गाँड, फैमिली, प्रॉड्स और इंडिया हमे देश पर प्राउड है। आखिर में लेकिन सबसे अहम में अपना ये अवॉर्ड अपनी बैटर हाफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने की हर स्वर डेडिकेटेड है, लव यू…
इन्हें भी मिल चुका है ग्रैमी अवार्ड
- एआर रहमान
फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने भी दो बार ग्रैमी अर्वार्ड जीता है। उन्हें 2008 में फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के गाने ‘जय हो’ के लिए ये अवॉर्ड मिला था, इस फिल्म के लिए उन्होंने ‘बेस्ट कॉम्पीलेशन साउंडट्रैक एल्बम’ और ‘बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर विजुअल’ कैटेगरी में दो कैटेगरी पर अपना नाम दर्ज किया था।
- गुलजार
बॉलीवुड के फेमस लिरिसिस्ट गुलजार के लिखे गानों ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज भी फैंस उनके लिखे गानों को गुनगुनाते हैं। गुलजार ने ही फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का गाना ‘जय हो’ लिखा था। इसी गाने के लिए उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
- सोनू निगम
सोनू निगम भारतीय सिनेमा के उन लिजेंड्री सिंगर में से हैं जिनकी आवाज के दिवाने 90s से लेकर अभी तक के जेनेरेशन के यूथ हैं। सोनू निगम ने 2017 में ‘मुबारकां’ के लिए ‘मुबारकां एल्बम’ कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड जीता था। सोनू निगम को हाल में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
ALSO READ – Akshay Kumar ने बुक किए 3 बड़े त्यौहार, अगले साल रिलीज़ होगी ये 3 बड़ी फिल्में
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.