Paytm Payments Bank : हाल ही में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) से कहा है कि वो 29 फरवरी से अपने बैंक खातों में किसी भी प्रकार का जमा नहीं एक्सेप्ट कर सकेगा। साथ ही प्री-पेड इस्ट्रूमेंट्स, वालेट, नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड, फास्टैग में टॉपअप या किसी भी प्रकार का जमा संबंधी लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। RBI की इस सख्ती के बाद उपभोक्ताओं के सामने कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। आइए समझते हैं, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आई मुसीबत का उसके ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा और उनके पास क्या अब क्या-क्या ऑप्शन हैं।
Paytm Payments Bank क्या है?
Paytm Payments Bank एक डिजिटल बैंक है। ये वन 97 कम्युनिकेशंस का एसोसिएट है। वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम नाम से डिजिटिल पेमेंट प्लेटफार्म का संचालन करती है। विजय शेखर शर्मा वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक है। पीपीबीएल में वन97 कम्युनिकेशंस की 49 परसेंट और विजय शेखर शर्मा की 51 परसेंट हिस्सेदारी है। PPBL ने एक बैंक के तौर पर 23 मई 2017 को अपना संचालन शुरू किया था।
Paytm Payments Bank डिजिटल बैंकिंग सेवाएं देता है। इसमें सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, भागीदार बैंकों के साथ मिलकर फिक्स्ड डिपाजिट जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा यह वॉलेट, UPI और फास्टैग जैसी अन्य सेवाएं भी देता है। पीपीबीएल के तहत काम करने वाला पेटीएम वालेट डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में टॉर पर है। RBI के डाटा के अनुसार, पेटीएम वॉलेट यूजर्स ने दिसंबर 2023 में 24.72 करोड़ लेनदेन के जरिये आठ हजार करोड़ रुपये की वस्तुओं की खरीदारी की थी।
Paytm Payments Bank के कन्ज्यूमर्स पर क्या असर पड़ेगा?
RBI ने 29 फरवरी के बाद पीपीबीएल को किसी भी तरह का जमा स्वीकार करने से रोक लगा दिया है। लेकिन ग्राहक बचत खाते, चालू खाते, प्रीपेड इस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में जमा पूरी राशि को बिना किसी रोक-टोक इस्तेमाल कर सकेंगे।
पेटीएम वॉलेट ग्राहक अपने वॉलेट में मौजूद जमा खत्म होने तक 29 फरवरी के बाद भी लेनदेन कर सकेंगे। इस तारीख के बाद पेटीएम वॉलेट में कोई भी राशि जमा नहीं हो सकेगी। यह नियम पीपीबीएल के खातों और पेटीएम वॉलेट से जुड़े फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर लागू होगा।
कन्ज्यूमर के पास क्या ऑप्शन?
इस समय 20 से ज्यादा बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान वॉलेट की सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें मोबिक्विक, फोनपे, एसबीआइ, ICICI बैंक, HDFC बैंक और एमेजोन पे टॉप पर हैं। इसी तरह से सार्वजनिक और प्राइवेट फील्ड के 37 बैंक फास्टैग की सुविधा दे रहे हैं। उपभोक्ता अपने फास्टैग या डीटीएच को मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या गूगलपे, फोनपे जैसे थर्ड पार्टी एप से रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली, पानी समेत अलग-अलग तरह के बिल भी इन डेट से जमा किए जा सकते हैं।
RBI ने क्यों की कार्रवाई ?
RBI पीपीबीएल के सामने लगातार अलग-अलग मुद्दे उठा रहा था। सूत्रों के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग रिलेटेड, पेटीएम वॉलेट और इसके बैंक के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के कारण RBI ने ये कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, PPBL में लाखों खाते बिना KYC (अपने ग्राहक को जानें) नियमों का पालन खोले गए। एक ही पैन नंबर सैकड़ों अकाउंट से अटैच मिले थे। इन खातों के जरिये करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है। जो प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट की फिक्स लिमिट से कहीं अधिक है। इससे मनी लांड्रिग की टेंशन भी बढ़ रही है।
World Cancer Day 2024 : महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाले ये 5 कैंसर, खराब लाइफ सबसे बड़ी वजह
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.