Icon of the Seas Cruise : दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप आइकॉन ऑफ द सीज (Icon of the Seas Cruise) अपने पहले सफर रवाना हो गया है। इस क्रूज जहाज ने संडे को मियामी पोर्ट से अपनी पहली यात्रा शुरू की है। रॉयल कैरेबियन ग्रुप का क्रूज जहाज ट्रॉपिकल जोन के रास्ते अपनी पहली 7 दिन की आइलैंड यात्रा के लिए साउथ फ्लोरिडा से रवाना हुआ है। शिप को लॉन्च किये जाने से पहले कई बार टेस्ट किया गया है।
टाइटेनिक से तुलना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में पहली बार आइकॉन ऑफ द सीज का टेस्ट किया गया था। जहाज के ऐलान के बाद रॉयल कैरेबियन के 53 साल के इतिहास में एक दिन में सबसे अधिक बुकिंग दर्ज की थी। इस जहाज की सवारी करने के लिए लोग काफी एक्साइटेड दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भी इसकी फोटो के आने के बाद से लोग इसकी तुलना आइकॉनिक शिप टाइटेनिक से करने लगे।
समंदर में चलने वाला सबसे बड़ा वाटरपार्क
Icon of the Seas Cruise में समंदर में चलने वाला सबसे बड़ा वाटरपार्क है। इस वाटरपार्क में 6 वाटर स्लाइड्स लगाए गए हैं। जहाज को बनाने वाली कंपनी रॉयल करैबियन का कहना है कि इस क्रूज पर लोगों को वो एक्सपीरियंस होगा, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।
क्रूज में है फैमिली टाउन हाउस
- Icon of the Seas Cruise में थीम पार्क, रेस्टोरेंट्स, ड्रिंकिंग और एंटरटेंमेंट के लिए 40 से भी ज्यादा ऑप्शन हैं।
- इस क्रूज पर एक अल्टीमेट फैमिली टाउन हाउस है, जो रहने के लिए एक तीन मंजिला घऱ जैसा है।
- रिलैक्स करने के लिए 7 पुल और 9 वर्लपूल भी इस क्रूज में है।
- शिप पर 28 तरह के कैबिन है। एक कमरे में 304 लोग रह सकते हैं, ज्यादातर कमरों में बालकनी भी है।
- इस क्रूज पर एक एक्वापार्क, स्नैक बार और लाउंजर भी है।
टाइटेनिक से 5 गुना बड़ा है Icon of the Seas Cruise
- टाइनटेनिक की इंटरनल वॉल्यूम 2,50,800 टन है। वहीं, आइकॉन ऑफ द सीज की इंटरनल वॉल्यूम 46,328 टन है।
- टाइटेनिक की लंबाई 882 फीट है। आइकॉन ऑफ द सीज की लंबाई 1198 फीट है।
- टाइटेनिक की लोगों की कपैसिटी 2436 थी। इसकी कपैसिटी 7600डज लोगों की है।
- टाइटेनिक का गेस्ट डेक 9 था। वहीं आइकॉन ऑफ द सीज का गेस्ट डेक 18 है।
Also Read – Mosquito Burger : इस देश के लोग बड़े चाव से खाते हैं मच्छर वाला बर्गर ! 5 लाख मच्छरों से बनती है एक टिक्की
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.