Honda NX500 : होंडा ने इंडियन मार्केट में एडवेंचर टूरिंग बाइक Honda NX500 लॉन्च की है। कंपनी ने इसमें एडवांस फीचर्स की भरमार दी है। यह बाइक होंडा के लाइनअप में CB500 X की जगह लेती है, जिसकी कीमत 5.79 लाख रुपये एक्स शोरूम थी।
Honda NX500, एक ADV यानी एडवेंचर बाइक है, जो कीमत के मामले में हाल ही में लॉन्च हुई होंडा की बाइक एक्सएल 750 ट्रांसलैप के नीचे के पायदान पर आती है। यह बाइक होंडा की CB500 X की कमी पूरी करेगी। यह तुलना में इन दोनों से ज्यादा पावरफुल टूरिंग बाइक है।
Honda NX500 के सीट की ऊंचाई 830 मिलीमीटर है। कीमत इतनी है कि इतने में ऑल्टो K10 जैसी एक कार बड़े आराम से आ जाएगी। होंडा बिग विंग डीलरशिप पर 10,000 रुपये का भुगतान करके बाइक बुक कर सकते हैं। फरवरी से डिलिवरी शुरु होगी।
Honda NX500 का इंजन कैसा है
इस बाइक में 47 1 CC पैरेलल ट्विन सिलेंडर लेआउट इंजन देखने को मिलता है, जो 47 बीएचपी की पावर और 43NM का टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक एलईडी लाइट्स, इमरजेंसी लाइट सिग्नल, होंडा रोड सिंक और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल फीचर के साथ आती है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 5 इंच का TFT डिस्प्ले भी शामिल है।
सस्पेंशन सेटअप
सस्पेंशन सेटअप में सामने की ओर शोवा 41 एमएम एसएफएफ-बीपी अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर 5 स्टेज प्री लोड एडजस्टर के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 19-इंच का सामने का और 17-इंच का पीछे का अलॉय व्हील दिया गया है। और ब्लॉक-पैटर्न टायर है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ ट्विन डिस्क और पीछे के पहिये पर एक सिगल डिस्क देखने को मिलता है।
Honda NX500 की कीमत
Honda NX500 को 5.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सीबीयू यूनिट है, यानी पूरी तरह बाहर से बनकर भारत पहुंच रही है।
ALSO READ – Renault Kwid 2024 : रेनो लेकर आया Kwid 2024, धासू सेफ्टी फीचर्स ! दाम भी कम
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.