Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा और मौत का सिलसिला अभी भी रुक नहीं रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति और उसके बेटे समेत 4 लोगों की हत्या कर दी गई। मणिपुर पुलिस ने गुरुवार 18 जनवरी को बताया की उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले में ओइनम नाम के शख्स और उनके बेटे को मार डाला था। उग्रवादियों ने स्वयंसेवक थियाम सोमेन की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो सुरक्षाकर्मियों को भी मार दिया था। हमले के बाद मणिपुर गृह विभाग के कमिश्नर ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इमरजेंसी सेवा के लिए हेलीकॉप्टर भेजने का अनुरोध किया। चलिए जानते हैं, पिछले साल 23 मई से भड़की इस हिंसा के 7 नए अपडेट।
Manipur Violence में अबतक के 7 अपडेट
- मणिपुर में उपद्रवियों ने विष्णुपुर जिले में चार और कांगपोकपी जिले में ए नागरिक की हत्या कर दी गई
- थोबल जिले में खंगाबोक में बुधवार की रात बीएसएफ जवानों पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया
- इससे पहले बुधवार सुबह मोरेह शहर मे मिलिटेंट्स के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी
- मणिपुर गृह विभाग के कमिश्नर टी रणजीत सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर हेलीकॉप्टर का अनुरोध किया
- हिंसा को देखते हुए CM एन बिरेन सिंह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई. इसमें कैबिनेट मंत्री, विधायक के साथ और भी अधिकारी मौजूद रहें
- बीएसएफ की दो कंपनियां, सेना की दो टुकडियां और इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा कई कमांडो कैंप शिफ्ट भी किया.
- मणिपुर में (Manipur Violence) एक्टिव सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है, सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिक्षित करने के लिए कदम उठा रही है.
मोरेह में एक्टिव हैं PDF उग्रवादी
- CRPF के फॉर्मर डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने म्यांमार में सेना समर्थित जुंटों के खिलाफ लड़ रहे संगठन पीपल्स डिफेंस फोर्स का हवाला दिया.
- उन्होंने कहा, मोरेह में पीडीएफ उग्रवादी (Manipur Violence) एक्टिव हैं और शायद उन्हें म्यांमार की तरफ से मदद मिल रही है.
- यह मदद मोरेह में राज्य के सुरक्षाबलों पर हमले में भी मिली है. सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं.
- कुलदीप सिंह का यह बयान मोरेह में अज्ञात लोगों द्वारा एक स्कूल और कुछ अन्य बिल्डिंग्स को पूरी तरह जलाकर राख करने की घटना के एक दिन बाद आया था.
- मोरेह में कुकी आदिवासी सुरक्षा बलों को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं ताकि पारंपरिक विभाजन रेखा पर पूरी तरह विश्वास का माहौल बन सके.
मणिपुर में कुछ दिनों से सुरक्षा बलों पर म्यांमार सीमा पर हो रहे हमलों से केंद्र सरकार भी गंभीर हो गई है। राज्य सरकार की मांग पर कदम उठाते हुए केंद्र ने इम्फाल में सेना का एक विशेष हेलिकॉप्टर भेज दिया है। सैन्य और मेडिकल जरूरत संबंधी हर तरह के इमरजेंसी मौकों पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Also Read – Manipur Incident : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दरिंदगी पर PM मोदी ने क्या कहा, सुनिए
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.