BAPS Hindu Temple : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन एंबेसडर संजय सुधीर ने अबु धाबी में बन रहे BAPS हिंदू मंदिर का दौरा किया। इस दौरान एंबेसडर ने मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति देखी। साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर (BAPS Hindu Temple) के निर्माण का एलान किया था। अब इसका निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।
PM मोदी को मिला दिसंबर में इंविटेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 14 फरवरी को PM मोदी अबु धाबी में बन रहे इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। BAPS हिंदू मंदिर संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी को अबु धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पिछले साल दिसंबर में ही इंविटेशन दे दिया था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया है। स्वामीनारायण संस्था ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
BAPS Hindu Temple की 6 खासियत
- स्वामी नारायण के ये भव्य मंदिर 55,000 वर्ग मीटर में बन कर 108 फीट की ऊंचाई पर खड़ा होगा
- मंदिर के निर्माण में पिंक लाइमस्टोन्स व सफेद संगमरमर का यूज किया गया है
- इसमें अरब साइन्स जैसे-ऊंट की कलाकृति भी बनाई जा रही है
- मंदिर में वैदिक वास्तुकला और मूर्तियों से प्रेरित गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है
- BAPS Hindu Temple संयुक्त अरब अमीरात में पहले पत्थर वाले हिंदू मंदिर के रूप में, अलग-अलग समुदायों के सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन रहा है
- मंदिर में की जाने वाली कई नक्काशी और मूर्तियां भारत में कारीगरों जरिए तैयार की गई और साइट पर पहुंचाई गई है. इसकी डिजाइन में हिंदू संस्कृति की बेमिसाल झलक देखने को मिलती है.
मंदिर के उद्घाटन में 1 महीना से भी कम वक्त
अबु धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरा होने वाला है, जिसका एलान PM मोदी ने साल 2015 में किया था।
Read Also – Emadharman Temple : भारत में है एक ऐसा मंदिर जहां मरे हुए लोगों की होती है पूजा !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.