Fake Bank Websites : साइबर ठग ऑनलाइन जॉब के नाम पर हर रोज लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। न्यूजपेपर में हर दिन हर शहर में 2-3 साइबर फ्रॉड के केस पढ़ने को मिलते ही हैं। साइबर ठग इतने चालाक हैं कि ठगी करन के लिए बाकायदे अलग-अलग बैंकों के ऑफिशियल वेबसाइट (Fake Bank Websites) से मिलती-जुलती वेबसाइट, और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं।
साइबर ठग लोगों को झांसे में लेने के बाद टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ रहे। ग्रुप में दिख रहे अलग अलग लिंक पर क्लिक करने पर बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के वेबसाइट जैसी दिखने वाली साइट खुलती है। जब अधिक राशि लगाने के बाद वेबसाइट अचानक बंद होती है, तब ठगी की जानकारी होती है, तब तक देर हो चुकी होती है।
कुछ इस नाम की होती है Fake Bank Websites
वाराणसी के आर्यन के साथ करीब आठ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आर्यन ने तहरीर में बताया कि वह जिस टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था, उस पर ICICI बैंक का वेबसाइट और लोगो था। इसके अलावा अन्य बैंकों के भी लोगो थे। ये भी बताया है कि https://icicidirect.net नामक फेक वेबसाइट पर उसका पैसा दिखता था। साथ ही icicidirect2023.net नाम के लिंक (Fake Bank Websites) पर क्लिक कर उससे पैसा निवेश कराया गया था।
प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में थे लोग
ठग का शिकार हुए एक युवक के अनुसार प्लेटफार्म पर काफी लोग खेल रहे थे। फिर उनको अलग अलग ग्रुप में डिवाइड कर दिया जा रहा था। सभी एक हजार से ढाई लाख तक अलग-अलग वर्ग में रुपये लगाते थे। निवेशकों को अलग-अलग ग्रुप से जोड़ा जाता था। इस तरह से हजारों लोगों को जोड़कर उनके साथ ठगी की जा रही है।
यूट्यूब पर चैनल लाइक के नाम पर ठगी
प्रयागराज के सौरभ के साथ भी टेलीग्राम पर कमाई करने के नाम पर 15 लाख की ठगी हुई। साइबर ठग अलग अलग यूट्यूब चैनल को लाइक करने का टास्क देते हैं। फिर बिटक्वाइन के नाम पर लाखों की ठगी का धंधा शुरु होता है। 100 रुपये पर लाइक का लालच देकर पहले तो ठग कुछ रुपये भेजते हैं। फिर लंबी अमाउंट इंवेस्ट करवा कर ग्रुप से निकाल देते हैं।
टोलफ्री नंबर नहीं, ठगों का नंबर
इसी तरह साइबर ठगों ने कानपुर के चकेरी निवासी विशाल के साथ 35 हजार की ठगी कर ली। विशाल ने ऑनलाइन कपड़े ऑर्डर किये थे। डिलीवरी नहीं हुई तो उसने गूगल से टोल फ्री नंबर निकाला जो कि साइबर ठग का नंबर था। शिकायत करने के लिए ठग ने एक लिंक भेजा लिंक पर क्लिक करते ही विशाल के खाते से 35 हजार रुपये निकल गए।
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर किसी तरह की ऑनलाइन नौकरी के झांसे में न आए। इस तरह से ठगी के मामले हर महीने आ रहे हैं। बहुत से मामले तो पुलिस तक पहुंचते ही नहीं हैं।
5 तरह के Cyber Fraud सबसे ज्यादा ! ‘गोल्डन आवर’ में करे दे इस नंबर पर कॉल, बच जाएंगे पैसे
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.