22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है.

Image - X (@ShriRamTeerth)

राम मंदिर को सजाने का जिम्मा भोपाल की एक नर्सरी को मिली है.

Image - X (@ShriRamTeerth)

 बोगनविलिया के फूलों से राम मंदिर परिसर को प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजाया जाएगा.

Video- X (@ShriRamTeerth)

भोपाल के 'निसर्ग' नर्सरी के फूलों से रामपथ को सुंदर बनाने के लिए अयोध्या में वृक्षारोपण कर रहे हैं.

Image - X (@ShriRamTeerth)

नर्सरी के मालिक रामकुमार राठौड़ ने बताया कि बोगनवेलिया के 35 हजार फूलों के 3 ट्रक भेजे जा चुके हैं.

Image - X (@ShriRamTeerth)

फूलों के ऑर्डर के लिए 3 महीने पहले अयोध्या राम मंदिर समिति ने निसर्ग नर्सरी से ऑनलाइन कांटेक्ट किया था.

Image - X (@ShriRamTeerth)

रामपथ और धर्मपथ के बोगनवेलिया फूलों से सजाया जाएगा. इन फूलों की लंबाई 3 फीट है.

Image - X (@ShriRamTeerth)

टिवृविया अर्जेंटीया, फॉक्सटेल पाम रॉयल पाम कोरियन कॉरपेट ग्रास के पौधों से भी रामपथ को सजाया जाएगा.

Image - X (@ShriRamTeerth)

श्रीराम की नगरी को फूलों से सजाने के लिए राजकुमार राठौड़ मेंटेनेंस राशि के रुप में 1 रुपया भी नहीं ले रहे हैं.

Image - X (@ShriRamTeerth)

नर्सरी के मालिक राजकुमार राठौर इस काम को प्रभु राम की सेवा के तौर पर देख रहे हैं.

Image - X (@ShriRamTeerth)