Cyber Kidnapping : अमेरिका में साइबर किडनैपिंग का नया मामला सामने आया है। इसमें अपराधी पीड़ित को किडनैप नहीं करते हैं बल्कि उसे सिर्फ किडनैप करने का आभास कराया जाता है। इस घटना में फोटो और वीडियो दिखाकर साइबर क्राइम करने वाले पीड़ित के परिजनों से फिरौती की रकम – वसूल रहे हैं। इसका एक ताजा मामला अमेरिका के उटाह में सामने आया, जहां एक चीनी छात्र का अपराधियों ने साइबर किडनैपिंग (Cyber Kidnapping) कर लिया और उसके परिजनों से 80 हजार डॉलर निकाल लिए। चलिए समझते हैं आखिर कैसे लोग डिजिटल किडनैपिंग का शिकार बन रहे हैं, और ये होता क्या है।
आखिर क्या है मामला
चीन का 17 वर्षीय छात्र कयी जुहांग पिछले हफ्ते शुक्रवार को लापता हो गया। उसे आखिरी बार सॉल्ट लेक सिटी से 48 km दूर रिवरडेल में उसके घर पर देखा गया था। अमेरिकी पुलिस और चीनी दूतावास ने जांच की तो वह एक जंगल में टेंट के अंदर मिला। पूछताछ में पता चला कि अपराधियों ने उसके परिजनों के अपहरण की सूचना दी थी। उसे धमकी देते हुए जंगल में जाकर खुद को बंद करने का कहा था। वह डर के कारण किसी से कुछ बता नहीं सका। पुलिस के अनुसार, जहां से जुहांग को बरामद किया गया, वहां से उसके पास गर्म कंबल, सोने वाला बैग, खाना-पानी और कई सारे फोन मिले। जुहांग ठंड और डर से कांप रहा था।
कैसे देते हैं वारदात को अंजाम
Cyber Kidnapping क्या है
साइबर क्राइम करने वाला अपने शिकार के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ऑनलाइन कंट्रोल कर लेता है। फिर वह उसे डराते-धमकाते हैं और उसके परिवार को मारने की धमकी देते हैं। उसे ये बात किसी को भी बताने से मना किया जाता है।
डर और धमकी के दबाव में आकर पीड़ित अपने परिवार को बचाने के लिए अपराधी की सारी बातें मान लेता है। उसे एक अंजान जगह पर जाने को कहा जाता है। वहां से फिर पीड़ित को एक तस्वीर या वीडियो भेजने को कहा जाता है, जिसमें वो बंधक बना (Cyber Kidnapping) हुआ दिखे।
फिर साइबर क्राइम करने वाले उस फोटो-वीडियो को पीड़ित के परिवार को भेजकर फिरौती की रकम मांगते हैं। डर के मारे परिवार वाले पैसा दे भी देते हैं।
सोशल मीडिया प्रोफाइल पर करते हैं कंट्रोल
साइबर किडनैपिंग (Cyber Kidnapping) तब होती है जब कोई शख्स पीड़ित के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कंट्रोल कर लेता है। जब तक फिरौती की रकम नहीं मिल जाती तब तक पीड़ित के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपना कंट्रोल नहीं छोड़ता। इस क्राइम में पीड़ित सच में किडनैप नहीं होता है।
ऐसे अपराध से खुद को कैसे बचाए
- साइबर किडनैपर के कॉन्टैक्ट करने पर मोबाइल या सोशल मीडिया अकाउंट कुछ देर के लिए बंद कर दे।
- घटना के बारे में तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें।
- अपने आप को साइबर किडनैपिंग जैसे क्राइम से जागरुक रखें।
- ट्रस्टेड और सेफ ऐप्स का इस्तेमाल करें।
- अविश्वसनीय स्त्रोतों से भेजे गए लिंक को न खोलें और न क्लिक करें।
Also Read – Digital Arrest है साइबर ठगी का नया तरीका, अपने ही घर में हो जाएंगे कैद ! फिर बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.